Yoga For Eyesight: ज्यादा स्क्रीन टाइम के कारण कमजोर हो रही आंखें तो जरूर करें ये योगासन
Yoga For Eyesight वृक्षासन और पादहस्तासन रोज करने से आंखों की रोशनी तेज कम होती है।
HIGHLIGHTS
- योगासन का अभ्यास करने से लिए जमीन पर सीधे खड़े हो जाएं और हाथों को ऊपर करें और जोड़ लें।
- लोगों को स्क्रीन टाइम बढ़ जाने के कारण आंखों की रोशनी लगातार कम हो रही है।
- यदि स्क्रीन टाइम ज्यादा होने के कारण आपकी भी आंखों का नंबर तेजी से बढ़ रहा है तो आप इन योगासनों का अभ्यास रोज कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। आजकल अधिकांश लोगों को काम लैपटॉप या कम्प्यूटर के बिना पूरा नहीं होता है। ऑफिस में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर काम पूरा करने से बाद यदि आप घर पहुंचते हैं तो फिर खुद का मोबाइल देखने बैठ जाते हैं। ऐसे में लोगों को स्क्रीन टाइम बढ़ जाने के कारण आंखों की रोशनी लगातार कम हो रही है। यदि स्क्रीन टाइम ज्यादा होने के कारण आपकी भी आंखों का नंबर तेजी से बढ़ रहा है तो आप इन योगासनों का अभ्यास रोज कर सकते हैं।
वृक्षासन (Tree Pose)
इस योगासन का अभ्यास करने से लिए जमीन पर सीधे खड़े हो जाएं और हाथों को ऊपर करें और जोड़ लें। इसके बाद एक पैर को दूसरे पैर की थाई पर रखें। इस दौरान प्रयास करें कि आपका पैर पेल्विक रीजन के पास हो। इस अवस्था में 20-30 सेकंड तक रहना के बाद सामान्य अवस्था में आ जाए। फिर वही चरण दूसरे पैर से भी दोहराएं।
पादहस्तासन ( Hand To Foot Pose)
पैरों को जोड़कर खड़े हो जाएं। इसके बाद हाथों को ऊपर की तरफ उठाएं और लंबी सांस लेने के बाद हाथों से पैरों के अंगूठे को छूने की कोशिश करें। इस अवस्था में 30 सेकंड तक रहने के बाद रिलैक्स हो जाएं।
काकासन ( Crow Pose)
काकासन करने से लिए दोनों पैरों को जोड़ कर खड़े हो जाएं। फिर आगे की ओर झुकते हुए अपनी हथेलियों को अपने पैरों के सामने रखें और उंगलियों को फैला कर रखें। इसके बाद कोहनी मोड़ते हुए घुटनों को बाहर की तरफ निकालें। शरीर को वजन को धीरे-धीरे अपने हाथों पर केंद्रित करें और इस दौरान चेहरा सामने की ओर रखें। 30 सेकंड इस अवस्था में रहने के बाद सामान्य हो जाएं।
सर्वांगासन (Shoulder Stand)
जमीन पर सीधे लेटकर पैरों को 90 डिग्री ऊपर उठा लें। इसके बाद हाथों की सहायता से पैरों को उठाएं। इस दौरान सिर, पीठ का ऊपरी हिस्सा और कंधे से लेकर कोहनी तक का हिस्सा ही जमीन पर होना चाहिए। पैरों के अंगूठे को आसमान की तरफ रखें। इस अवस्था में 30 सेकंड तक रहें। फिर सामान्य हो जाएं। इस आसान को रोज करने से आंखों की रोशनी तेज होती है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’