IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने 941 गेंदों में 50 विकेट का आंकड़ा पार किया।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है। वह विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले बॉलर बने। ईशान किशन का विकेट लेने ही उन्होंने यह कारनामा किया। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसित मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा। मिचेल ने 19 मैच में 50 विकेट लिए है। मलिंगा ने 25 मैचों में 50 विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने मलिंगा को न मैचों बल्कि गेंदों के लिहाज से भी पीछे कर दिया। मिचेल स्टार्क ने 941 बॉल में यह कमाल किया। वहीं, लसित को 1187 गेंदें फेंकनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने 1540 बॉल में 50 विकेट लिए थे।
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैकग्रा के नाम है। उन्होंने 71 विकेट लिए है। उनका रिकॉर्ड अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है। ग्लेन के बाद दूसरे स्थान पर मुथैया मुरलीधरन है। मुरलीधरन ने 40 मैचों में 68 विकेट लिए हैं। इस सूची में श्रीलंका लसिथ मलिंगा भी शामिल हैं। उन्होंने 29 मुकाबलों में 56 विकेट लिए। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम चौथे स्थान पर हैं। अकरम ने 38 मैचों में 55 विकेट लिए। मिशेल ने 50 विकेट के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं। इस वर्ल्ड कप में मलिंगा और अकरम का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जहीर खान
जहीर खान विश्व कप में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर है। जहीर ने 23 मैचों में 44 विकेट लिए।
जवागल श्रीनाथ
पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने विश्व कप के 34 मैच खेले हैं। उन्होंने 44 विकेट लिए हैं। श्रीनाथ ने वर्ल्ड कप में 21 ओवर मेडन फेंके हैं।
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने विश्व कप 11 मैचों में 31 विकेट लिए हैं। शमी ने एक बार 5 विकेट और तीन बार 4 विकेट लेने का कमाल किया है।