Bhopal News: पेट्रोल पंप से लौट रहा सीएनजी सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी
Bhopal News: पेट्रोल पंप से लौट रहा सीएनजी सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी
भोपाल, शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र के भदभदा चौराहे पर शुक्रवार देर रात को सीएनजी सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने के साथ ही सिलेंडरों से गैस का रिसीव होना शुरु हो गया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह ट्रक रातीबड़ से भोजपुर की ओर जा रहा था। तत्काल राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड और सीएनजी स्टेशन की तकनीकी टीम को सूचना दी गई। तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर लीक हो रहे सिलेंडरों से रिसाव बंद करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें तुरंत सफलता नहीं मिली। टीम का कहना था कि पूरी गैस निकलने के बाद इनको हटाया जा सकता है। इसके बाद गैस रिसाव होने के बाद ट्रक को हटाने का काम किया जा रहा है।
छह सिलेंडरों से हो रहा था गैस रिसाव
कमला नगर टीआइ निरुपा पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। सीएनजी के सिलेंडरों को लेकर यह ट्रक रातीबड़ के एक पेट्रोल पंप से भोजपुर की तरफ डिपो जा रहा था। भदभदा पर अनियंत्रित होकर यह पलट गया। उसमें से छह से सात सिलेंडर के नोजल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उनसे गैस रिसाव को रोकने के लिए लगातार फायर ब्रिगेड से पानी की बौछारें करवाई गई थी, ताकि किसी तरह से आग नहीं भड़के। सीएनजी की तकनीकी टीम देर रात तक गैस रिसाव बंद करने की कोशिश में जुटी रही। आखिरकार काफी देर बाद तकनीकी टीम को गैस रिसाव बंद करने में सफलता मिली। फिलहाल ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।