Diwali 2023 Celebration: छत्तीसगढ़ में दिवाली पर धान की बाली से बने झालर, झूमर लगाने की है सदियों पुरानी परंपरा
HIGHLIGHTS
- गांव-गांव में धान की बाली का झूमर, झालर की परंपरा
- पूजन सामग्री के साथ खूब बिकी ‘चिरई चुगनी’
- बाजारों में पूजन सामग्री खरीदने उमड़ पड़े लोग
रायपुर। Diwali 2023 Celebration: दीपावली पर्व पर घर के मुख्य द्वार को सजाने के लिए छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में ‘चिरई चुगनी’ यानी धान की बाली से बनाया गया झालर, झूमर लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। ग्रामीण महिलाएं धान की बाली से सुंदर, मनभावन झालर बनातीं हैं, जो खास आकर्षण का केंद्र होता है। गोलबाजार, शास्त्री बाजार, आमापारा, गुढ़ियारी, बूढ़ेश्वर मंदिर, लाखेनगर, टिकरापारा, पंडरी, मोवा, कालीबाड़ी, सदरबाजार, सत्ती बाजार में माता लक्ष्मी की पूजा से एक दिन पहले बाजारों में पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोग उमड़ पड़े।
पूजन सामग्री खरीद रहीं प्रेमलता ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल पूजन सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। वे माता लक्ष्मी की पूजा में गेंदा फूल, सीताफल, जाम, सिंघाड़ा, बेर, कमल का फूल खरीदतीं हैं। द्वार को सजाने धान की बाली का झालर लगाना उन्हें पसंद है। पहले 50 रुपये में धान का झालर मिलता था, इस साल 100 रुपये में लेना पड़ा। हालांकि बड़ा झालर 200 से 500 रुपये तक की कीमत पर बिका।
आमापारा में खरीदारी करने पहुंची महिला शीला देवी ने बताया कि पूजा में मिट्टी की प्रतिमा का महत्व होने से मिट्टी से निर्मित गणेश और माता लक्ष्मी की प्रतिमा 100 रुपये में खरीदी है। पहले वे फोटो की पूजा करतीं थीं, लेकिन अब पूजा घर में प्रतिमा स्थापित करतीं हैं। दीपावली पर्व के पश्चात प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जाता है।
शास्त्री बाजार में पूजन सामग्री बेचने वाले महेंद्र ने बताया कि पिछले सालों की अपेक्षा कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है। पहले श्रद्धालु ज्यादा मात्रा में पूजन सामग्री लेते थे, अब कम मात्रा में खरीदते हैं।
पूजन सामग्री पहले अब
कमल फूल 10 रुपये 15 से 20 रुपये
नारियल 15 रुपये 20 रुपये
बताशा 100 रुपये 120 रुपए किलो
लाई 50 रुपए 80 रुपए किलो
मखाना 150 रुपए 200 रुपए पाव
लक्ष्मी मूर्ति 50 रुपए 100 से 300 रुपए
लक्ष्मी फोटो 5 रुपए 10 से 20 रुपए
सीताफल 10 रुपये नग 20 रुपये प्रति नग
अमरूद 5 रुपये नग 10 रुपये प्रति नग
आंवला 2 रुपए नग 5 प्रति नग
गेंदा फूलमाला 20 रुपए 40 रुपए
मिट्टी का दीया 80 रुपए 130 रुपए सैकड़ा
सिंदूर, कुमकुम
पूजन सामग्री में सिंदूर, कुमकुम, मौली, कपूर, पान पत्ता, सुपारी, लाल कपड़ा, अगरबत्ती का पैकेट 100 रुपये में मिल रहा है।