Bhilai News: महादेव बुक के प्रमोटर पर ईडी ने कसा शिकंजा, रवि उप्पल के भाई-भाभी के घर नोटिस चस्‍पा कर पूछताछ के लिए बुलाया"/> Bhilai News: महादेव बुक के प्रमोटर पर ईडी ने कसा शिकंजा, रवि उप्पल के भाई-भाभी के घर नोटिस चस्‍पा कर पूछताछ के लिए बुलाया"/>

Bhilai News: महादेव बुक के प्रमोटर पर ईडी ने कसा शिकंजा, रवि उप्पल के भाई-भाभी के घर नोटिस चस्‍पा कर पूछताछ के लिए बुलाया

Mahadev App Case: आनलाइन गेमिंग एप महादेव बुक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के ऊपर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

भिलाई Mahadev App Case: आनलाइन गेमिंग एप महादेव बुक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के ऊपर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने रवि उप्पल के भाई व उसकी भाभी के स्मृति नगर स्थित घर के दरवाजों पर नोटिस चस्पा किया है।

 

बताया जा रहा है कि मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें समंस जारी किया गया था, लेकिन घर पर ताला बंद होने के कारण दरवाजे पर नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में उन्हें प्रकरण से जुड़े दस्तावेजों के साथ ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए बोला गया था। हालांकि ये नोटिस दो सप्ताह पहले चस्पा किया गया था और 27 सितंबर को कार्यालय में उपस्थित होने के लिए गया था, लेकिन अभी नोटिस चस्पा होने की खबर तेजी से प्रसारित हो रही है।

 

मनी लांड्रिंग के मामले की ईडी कर रही जांच

बता दें कि महादेव बुक आनलाइन गेमिंग एप के जरिए मनी लांड्रिंग के मामले की ईडी जांच कर रही है। इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है और कई लोगों को नोटिस जारी किया गया है। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के रिश्तेदारों से मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ की जानी है।

ईडी ने रवि उप्पल के भाई राहुल उप्पल और भाई प्रेरणा उप्पल के नाम पर समंस जारी किया था। उनकी गैर मौजूदगी में ईडी ने राधिका हाइट्स स्मृति नगर स्थित उनके निवास पर नोटिस चस्पा किया था। उक्त नोटिस 25 सितंबर को चस्पा किया गया था और 27 सितंबर को ईडी कार्यालय रायपुर में तलब किया गया था।

 

हालांकि 27 सितंबर को वे या उनके अधिवक्ता ईडी कार्यालय पहुंचे थे या नहीं, इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन दरवाजे पर चस्पा किए गए नोटिस की खबर अभी काफी तेजी से प्रसारित हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button