बलूचिस्तान: जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान हुआ बम ब्लास्ट, 52 की मौत, 130 से अधिक घायल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार को भीषण बम ब्लास्ट हुआ। बलूचिस्तान के मस्तुंग में सैकड़ों लोग जुलूस-ए-मोहम्मदी में हिस्सा लेने के लिए स्थानीय मस्जिद के पास जमा हुए थे। इसी दौरान हुए बम ब्लास्ट में अब तक 34 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि 130 से अधिक लोग घायल हैं।
विस्फोट में मारे गए लोगों में डीएसपी भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जिला प्रशासन के मुताबिक, पीड़ितों में मस्तुंग के डीएसपी नवाज गशकोरी भी शामिल हैं। घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
अब तक किसी भी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) ने बयान जारी कर इसमें अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।
मस्तुंग जिले में सितंबर में यह दूसरा बड़ा विस्फोट है। इस महीने की शुरुआत में एक विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) नेता हाफिज हमदुल्ला सहित कई लोग घायल हो गए थे।