CG News: भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए अभिनेता मनोज तिवारी, कहा- गठबंधन वाले सनातन धर्म को नष्ट करेंगे तो किसी राज्य में नहीं बचेंगे
रायपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सनातन धर्म को लेकर विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो गठबंधन बना रहे हैं उस गठबंधन में वे लोग कहते हैं कि सनातन धर्म को समाप्त करेंगे, लेकिन समाज में सुरक्षा की भावना और सनातन नष्ट करने के लिए अगर आप आगे चल रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि अब ये किसी राज्य में बच पाएंगे।
सांसद तिवारी रायपुर के माना विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे । ज्ञात हो कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मच्छर, डेंगू , मलेरिया और कोरोना से तुलना कर उसे ख़त्म करने का बयान देकर देश में नई बहस को जन्म दे दिया है। सनातन में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों में गुस्सा है।
इधर, कांग्रेस भी मनोज तिवारी के बयान के बाद उन्हें घेर रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सनातन धर्म पर प्रहार करने वाले मनोज तिवारी शिक्षा न दें। जो फूहड़ता गाना गाते है वो सनातन परंपरा सिखाएंगे। उनको स्वयं सनातन की आचरण सीखने की ज़रूरत है। हमारे काम पर ही 75 सीट लाएंगे।
हमारी सरकार ने काम किया है। उसके कारण हमारी सीटें आएंगी। चुनाव से पहले घोषणा तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया था मगर महंगाई आज असहनीय स्तर पर आ गई है। मुख्यमंत्री के अति आत्मविश्वास वाले बयान पर मनोज तिवारी की अभद्र गाने के लिए पहचान है। राजनीति के रूप में अभी उनमें परिपक्वता नहीं आई है।
मुख्यमंत्री भूपेश के बयान पर किया पलटवार
सांसद तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री और सांसदों को चुनाव में उतारने पर दिए गए बयान का पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा का चुनाव सांसद लड़ रहे हैं तो हम उसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। अगर वह सोचते हैं कि चुनाव को हम गंभीरता से नहीं लें तो यह उनकी रणनीति होगी और सबसे बड़ी बात यह है कि वह किस बात पर जीतेंगे? मुख्यमंत्री को अति आत्मविश्वास है, कांग्रेस की इज्जत छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बची है।
परिवर्तन यात्रा को लेकर तिवारी ने कहा कि हर तरफ से ये वाइब्रेशन आने लगा हैं। छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक भ्रष्टाचार है, उसके खिलाफ हम खड़े हो रहे हैं। भाजपा की सरकार आए प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की कार्यशैली का जो फल है वो छत्तीसगढ़ को मिले।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने मंगलवार को कहा था कि जो लगातार केंद्रीय मंत्री, सांसद बने हुए थे उनको अगर विधानसभा में उतारा जा रहा है, इसका मतलब यह है कि मध्य प्रदेश में भाजपा हारने वाली है और इस भय से वे बड़े-बड़े योद्धाओं को उतार रहे हैं।