Yashobhumi: PM मोदी 17 सितंबर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘यशोभूमि’, जानें क्या है खासियत,
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) को 17 सितंबर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
- अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस भव्य भवन को ‘यशोभूमि’ नाम दिया गया है।
- Yashobhumi के मुख्य मीटिंग हॉल में एक साथ करीब 6000 मेहमानों की बैठने की क्षमता है।
नई दिल्ली Yashobhumi । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) को 17 सितंबर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस भव्य भवन को ‘यशोभूमि’ नाम दिया गया है। Yashobhumi के मुख्य मीटिंग हॉल में एक साथ करीब 6000 मेहमानों की बैठने की क्षमता है।
जानें क्या है इसकी खासियत
- 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के परियोजना क्षेत्र।
- 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक कंस्ट्रक्टेड एरिया में फैली।
- 73 हजार वर्ग मीटर से अधिक के कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग हॉल बनाए गए हैं।
- Yashobhumi में भी कुल 11,000 प्रतिनिधियों की बैठने की क्षमता है।
- कन्वेंशन सेंटर में देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन लगाई जाएगी।
- ऑडिटोरियम में लकड़ी का फर्श है और ऑटोमेटिक चेयर लगी है।
- ऑडिटोरियम की दीवारों पर साउंड पैनल लगाए जाएंगे, जो कि आगंतुकों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेंगे।ग्रैंड बॉलरूम में 2500 लोगों की लिए जगह