CG Politics: परिवर्तन रथ में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो को लेकर मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया अपमान
Chhattisgarh Politics: भाजपा के परिवर्तन रथ की सीढ़ी के सामने छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस ने इसे छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान बातते हुए भाजपा नेताओं का पुतला जलाया है।
HIGHLIGHTS
- परिवर्तन रथ में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो को लेकर सियासत
- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी का बताया अपमान, फूंका पुतला
- कांग्रेस बोली- नड्डा छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान के लिए माफी मांगे
रायपुर। राज्य ब्यूरो। Chhattisgarh Politics: भाजपा के परिवर्तन रथ की सीढ़ी के सामने छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस ने इसे छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान बातते हुए भाजपा नेताओं का पुतला जलाया है। संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जशपुर से भाजपा की तथाकथित परिवर्तन यात्रा को रवाना किया। परिवर्तन रथ में छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र सीढ़ी के नीचे लगाया था, जिस पर लोग चढ़कर रथ के ऊपर जाएंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को रौंदते हुए लोग भाजपा के परिवर्तन रथ पर चढ़ेंगे। यह भाजपा की छत्तीसगढ़ विरोधी मानसिकता है। शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सभ्यता को बढ़ावा देने के प्रयासों तथा छत्तीसगढ़ महतारी के वैभव को देश दुनिया में प्रचारित किया।
अब अपना राजनीतिक वजूद बचाने के लिए भाजपा ने अपने मंच और कार्यक्रमों में दिखावे के लिए छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र लगाना भले शुरू कर दिया, लेकिन भाजपा के दिल में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़ महतारी के लिए सम्मान का भाव नहीं आया है। जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान के लिए छत्तीसगढ़ की जनता और छत्तीसगढ़ महतारी से माफी मांगे।