जब तक आतंक पर लगाम नहीं, तब तक पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
Anurag Thakur: अनुराग ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच तक तक नहीं होंगे जब तक वे आतंकवाद नहीं रोकते।
HIGHLIGHTS
- पिछले कई सालों से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई।
- इस पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बयान दिया है।
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साफ कर दिया कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता है। तब तक भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी। इसके अलावा उन्होंने ने अनंतनाग हमले की कड़ी निंदा की। दरअसल, अनंतनाग एनकाउंटर में तीन जवान शहीद हो गए। ये हमला आंतकी संगठन लश्कर के द रेजिस्टेंस फ्रंट ने किया है। इस बीच मांग उठ रही है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। इस मांग के बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है।
देश और जनता की भावनाएं भी समान हैं- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने बहुत पहले ही फैसला कर लिया था। हम पाकिस्तान के साथ तब तक द्विपक्षीय मैच नहीं खेलेंगे जब तक वे आतंकवाद को खत्म नहीं कर देते। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि देश और जनता की भावनाएं समान हैं।’
राजीव शुक्ला ने भी जताया विरोध
BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी अनंतनाग एनकाउंटर में जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेल रहे हैं। ये फैसला आगे भी जारी रहेगा।
शुक्रवार को भी मुठभेड़ जारी
अनंतनाग के गडूल कोकेरनाग में शुक्रवार को भी आंतकियों से मुठभेड़ हुई। बुधवार को आतंकियों की गोली लगने से एक जवान की जान चली गई। दो से तीन आतंकी पीर जंगल के घने जंगल में छिपे बैठे हैं। इनमें एक लश्कर-ए-तैय्यबा का कमांडर उजैर खान है।
आतंकियों के हमले में बुधवार को सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमांयू भट शहीद हुए थे।