G20 Summit 2023 Updates LIVE: 3 दिन में 15 से अधिक विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा शेड्यूल
HIGHLIGHTS
- जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली तैयार
- चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, दुल्हन जैसी सजी दिल्ली
- मेहमानों का आना शुरू
G20 Summit Schedule: नई दिल्ली। नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी आ रहे हैं। बाइडन बीती रात भारत रवाना हो गए। बाइडन चार दिन भारत में रहेंगे। आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
15 से अधिक विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जी-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से अधिक विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। आज यानी 8 सितंबर को पीएम मोदी की मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के राष्ट्र प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।
इसके बाद 9 सितंबर को जी-20 समिट का पहला दिन है। पीएम मोदी यहां बैठकों में हिस्सा लेने के अलावा यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
10 सितंबर को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पीएम मोदी की वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। कनाडा के साथ एक अलग बैठक होगी और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता होने की उम्मीद है।
जी-20 में हिस्सा लेने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। साथ ही सजावट ही देखते ही बन रही है।
शिखर सम्मेलन का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसे भारत मंडपम के नाम से भी जाना जाता है। पिछले दिनों पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग सहित विश्व के शीर्ष नेताओं के भाग लेने रहे हैं।
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज कोविड पॉजिटिव
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज जी-20 समिट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सांचेज ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, लेकिन भारत की यात्रा नहीं कर पाऊंगा। अब नेताओं के शिखर सम्मेलन में स्पेन का प्रतिनिधित्व कार्यवाहक प्रथम उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस करेंगे।
G20 में कौन-सा देश लगाएगा कौन-सा पौधा
-
- दक्षिण कोरिया सिल्वर ट्री (नियोलिट्सिया सेरीसिया)
-
- सऊदी अरब खजूर (फीनिक्स डेक्टाइलिफेरा)
-
- इटली और तुर्की जैतून (ओलिया यूरोपाका)
-
- दक्षिण अफ्रीका रियल येलोवुड (पोडोकार्पस लैटिफोलियस)
-
- जर्मनी विंटरलिंडे (टिलिया कॉर्डेटा)
-
- अर्जेंटीना कॉक्सपुर कोरल (एरीथ्रिना क्रिस्टा-गैली)
-
- चीन और जापान कैम्फर लॉरेल (सिनामोमम कैम्फोरा)
-
- ऑस्ट्रेलिया गोल्डन वॉटल और नॉर्दर्न ब्लैक वॉटल
-
- यूएई गफ ट्री (शमी) (प्रोसोपिस सिनेरिया);
-
- ओमान लोबान (बोसवेलिया सैक्रा)
-
- मॉरीशस फ्रैंगिपानी (प्लुमेरिया ओबटुसा)
-
- बांग्लादेश आम का पौधा (मंगिफेरा इंडिका)
-
- नाइजीरिया अफ्रीकन महोगनी (खया सेनेगलेंसिस)
-
- मिस्र डौम/डेट पाम (हाइफेन थेबाइका/फीनिक्स डेक्टाइलिफेरा)
-
- स्पेन से जैतून
-
- फ्रांस गूलर/चिनार (प्लैटैनस ओरि-एंटालिस)
- रूस चिर पाइन (पीनस रॉक्सबर्गी)