हरियाणा महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को भेजा नोटिस, हेमा मालिनी पर विवादित बयान पर मांगा जवाब"/> हरियाणा महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को भेजा नोटिस, हेमा मालिनी पर विवादित बयान पर मांगा जवाब"/>

हरियाणा महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को भेजा नोटिस, हेमा मालिनी पर विवादित बयान पर मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hema Malini, Randeep Surjewala: मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की मुश्किलें बढ़ गई है। हरियाणा महिला आयोग ने कांग्रेस नेता को नोटिस भेजा है। उन्हें 9 अप्रैल (मंगलवार) को पेश होने को कहा है। दरअसल, बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमिल मालवीय ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था। इसमें रणदीप हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।

क्या लिखा है नोटिस में

नोटिस में लिखा गया कि आपको (रणदीप सुरजेवाला) सूचित किया जाता है कि विभिन्न न्यूज चैनलों/सोशल मीडिया पर प्रकाशित विषयाधीन खबर पर आयोग ने हरियाणा राज्य महिला आयोग अधिनियम 2012 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत स्वं संज्ञान लिया है। जिसमें आपने हेमा मालिनी के लिए अभद्र भाषा और टिप्पणी का प्रयोग किया है। जो कि एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और अशोभनीय है।

कांग्रेस नेता ने क्या कहा था?

रणदीप सुरजेवाला ने कैथल के गांव फरल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘हमें लोग विधायक और सांसद क्यों बनाते हैं। हम हेमा मालिनी तो नहीं कि चाटने के लिए बनाते हैं।’ हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्टीकरण दिया और बीजेपी पर आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने कहा कि उनका इरादा अपमान करना या उन्हें चोट पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा, ‘वीडियो को तोड़ मोड़कर पेश किया गया है।’ उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने इस मामले पर कहा कि अपनी बहनों के प्रति सम्मान हमारी संस्कृति का हिस्सा है, लेकिन कांग्रेस के लोगों की अपनी बहनों को लेकर जो सोच है। देश के प्रति उनका जो विचार है यह इस प्रकार के बयान से प्रदर्शित होता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button