Toyota Innova HyCross टेस्टिंग के दौरान दिखी सड़कों पर

आने वाले कुछ ही समय के अंदर Toyota भारत में अपनी Innova HyCross MPV को ग्लोबल मार्केट पर लॉन्च करने वाली है. लॉन्च होने से पहले ही इस कार को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया. बता दें यह MPV ऑनगोइंग Innova की ही अपग्रेडेड मॉडल है और रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस अपग्रेडेड मॉडल में कंपनी कई तरह के बड़े बदलाव भी करेगी. टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किये जाने के बाद इस कार के इंटीरियर से पर्दा उठ चुका है. बता दें यह कार पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी और साथ ही इसमें एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे. अगर आप इस 7 सीटर MPV को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद इससे जुड़ी कुछ बातें साफ हो जाएंगी.

Toyota Innova HyCross Engine

Toyota ने अपनी इस MPV को TNGA प्लैटफॉर्म पर तैयार किया है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस कार में 1.8 लीटर और 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इस इंजन को कंपनी हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रैन के साथ जोड़ सकती है.

Toyota Innova HyCross Features

Toyota Innova के फीचर्स की अगर बात करें तो फिलहाल इसके सभी फीचर्स की जानकारी हमारे पास नहीं है. लेकिन, सामने आयी रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस कार में आपको एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, रूफ माउंटेड AC वेंट्स , एम्बिएंट लाइटिंग, हाइट अडजस्टेबल सीट बेल्ट, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ADAS जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

Toyota Innova HyCross Price and Launch Date

Toyota अपनी इस MPV की कीमत भारत में 23.75 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रख सकती है. इस कार को कंपनी इसी महीने के 25 तारीख को लॉन्च कर सकती है. जानकारी के लिए बता दें इस कार की बिक्री Toyota Innova Crysta के साथ ही भारतीय बाजार में जारी रखी जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button