गहलोत की राजस्व दिवस पर किसानों एवं राजस्व कार्मिकों को शुभकामनाएं
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्व दिवस पर प्रदेश के किसानों एवं राजस्व कार्मिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनांए दी है।
इस अवसर श्री गहलोत ने सभी कृषकों एव राजस्व कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि राजस्व संबंधी कार्यों का शीघ्रता से सम्पादन होने पर विकास कार्यों में तेजी आती है। राजस्थान में अधिकांश तहसीलों को ऑनलाइन कर राजस्व संबंधी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अक्टूबर 1955 को राजस्थान काश्तकारी अधिनियम लागू हुआ, जिससे प्रदेश के किसानों एवं खेतीहर परिवारों को कृषि भूमि के खातेदारी अधिकार मिल सके। इस कार्य में राजस्व कार्मिकों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए 15 अक्टूबर 2020 से प्रदेश में राजस्व दिवस मनाना शुरु किया गया।