Nawaz Sharif: अगले महीने पाकिस्तान लौटेंगे नवाज शरीफ, जानिए चुनाव जीते तो फिर पीएम बनेंगे या नहीं
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनके भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) अगले माह अपने मुल्क लौट आएंगे। नवाज शरीफ अपने खिलाफ चल रहे अदालती मामलों का सामना करेंगे। साथ ही आगामी आम चुनावों में अपनी पार्टी के लिए प्रचार भी करेंगे।
अभी ब्रिटेन में रह रहे हैं नवाज शरीफ
73 वर्षीय नवाज शरीफ नवंबर 2019 से ब्रिटेन में हैं। उन्हें 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था।
नवाज शरीफ अल-अजीजिया मिल्स मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की कैद की सजा काट रहे थे। इसके बाद उन्हें 2019 में इलाज के लिए लंदन जाने की अनुमति मिली थी।
जियो न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में 71 वर्षीय शहबाज शरीफ ने कहा कि जैसे ही देश में कार्यवाहक सरकार कार्यभार संभालेगी, वह अपने बड़े भाई नवाज शरीफ से मिलने के लिए लंदन जाएंगे।
Pakistan में इसी साल होने हैं आम चुनाव
पाकिस्तान में इसी साल आम चुनाव होने हैं। मौजूदा सरकार का कार्यकाल 11 अगस्त को खत्म हो रहा था, लेकिन इससे पहले ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली भंग कर दी है।
अब चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है और उम्मीद है कि जल्द चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। हालांकि एक धड़ा आशंका जता रहा है कि इस साल चुनाव हो पाएंगे।
पार्टी सत्ता में आई, तो नवाज शरीफ फिर बनेंगे प्रधानमंत्री
शहबाज शरीफ ने दोहराया कि अगर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) इस साल के अंत में होने वाले अगले चुनाव में जीत हासिल करती है और पार्टी की सरकार बनती है, तो उनके बड़े नवाज शरीफ भाई चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होंगे।