G-20 Updates in Hindi: भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, स्पेन के राष्ट्रपति को हुआ कोरोना
जी-20 में हिस्सा लेने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
HIGHLIGHTS
- जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली तैयार
- चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, दुल्हन जैसी सजी दिल्ली
- मेहमानों का आना शुरू
नई दिल्ली। नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी आ रहे हैं। बाइडन बीती रात भारत रवाना हो गए। बाइडन चार दिन भारत में रहेंगे। आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
जी-20 में हिस्सा लेने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। साथ ही सजावट ही देखते ही बन रही है।
शिखर सम्मेलन का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसे भारत मंडपम के नाम से भी जाना जाता है। पिछले दिनों पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग सहित विश्व के शीर्ष नेताओं के भाग लेने रहे हैं।
US President Biden departs for India to attend G20 Summit
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज कोविड पॉजिटिव
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज जी-20 समिट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सांचेज ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, लेकिन भारत की यात्रा नहीं कर पाऊंगा। अब नेताओं के शिखर सम्मेलन में स्पेन का प्रतिनिधित्व कार्यवाहक प्रथम उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस करेंगे।