G-20 Meet Updates: बाइडन का कोरोना टेस्ट निगेटिव, शुक्रवार को करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात
9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कुछ सरकारी कार्यालयों को सुरक्षा जांच के लिए बंद किया जाएगा।
HIGHLIGHTS
- दिल्ली तैयार, मेहमानों का इंतजार
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आएंगे
- पूरी दुनिया की नजर भारत पर
नई दिल्ली। जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। दिल्ली सज कर पूरी तरह तैयार है। मेहमानों को प्रतीक्षा है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं।
इस बीच, केंद्र सरकार ने बताया कि 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कुछ सरकारी कार्यालयों को सुरक्षा जांच के लिए बंद किया जाएगा। कार्मिक मंत्रालय ने उन कार्यालयों की सूची साझा की जिन्हें बंद रखा जाएगा।
इनमें दूरदर्शन टावर-1, दूरदर्शन टावर-2, भारत संचार भवन, चुनाव आयोग कार्यालय, विदेश मंत्रालय कार्यालय, केजी मार्ग, शिल्प संग्रहालय, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, इंडिया गेट और पटियाला हाउस कोर्ट शामिल हैं।
G-20 सम्मेलन के दौरान अचूक सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत इन इमारतों को आठ सितंबर को सुबह नौ बजे खाली करना आवश्यक है, ताकि जांच पूरी की जा सके। कार्मिक मंत्रालय ने पिछले महीने के अंत में जारी आदेश में कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।
बाइडन का कोरोना टेस्ट निगेटिव, शुक्रवार को करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं। इससे पहले प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बाइडन ने अपना एक और कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव रही।
शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति शिखर सम्मेलन के लिए गुरुवार को भारत की यात्रा करेंगे और शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।