Nuh Shobha Yatra Part-2: अयोध्या से आए संत को रोका, टोल प्लाजा पर आमरण अनशन पर बैठे
HIGHLIGHTS
- प्रशासन ने नहीं दी है शोभायात्रा की अनुमति
- आयोजक बोले- अनुमति की आवश्यकता नहीं
- विहिप ने कहा- शांति व सद्भावना के साथ मेवात यात्रा पूरी होगी।
नूंह (Nuh Shobha Yatra News LIVE)। हरियाणा के नूंह (Nuh, Haryana) में हिंदू संगठन आज शोभायात्रा (Shobha Yatra) निकालेंगे। 31 जुलाई को इसी यात्रा के दौरान बवाल मचा था और तनाव फैल गया था। तब भड़की हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई थी। सावन के आखिरी सोमवार (Sawan Somwar) पर हिंदू संगठन उसी अधूरी यात्रा को पूरी करने पर अड़े हैं, जबकि प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। यहां पढ़िए नूंह शोभायात्रा से जुड़ा हर अपडेट
अयोध्या से आए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक लिया। उन्होंने कहा,
रेवाड़ी (दक्षिण रेंज) के आईजी राजेंद्र ने कहा, “स्थानीय और राज्य प्रशासन ने यात्रा के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है। कानून और व्यवस्था के लिए क्षेत्र में बल की तैनाती की गई है। धारा 144 लागू है। मैं लोगों से आपसी समझ के माध्यम से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील करूंगा।”
वहीं, एडीजी, कानून एवं व्यवस्था, ममता सिंह ने कहा, “हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन के लिए अनुमति से इनकार कर दिया है। इंटरनेट सेवा बंद है। जो भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाएंगे।”
नूंह और हरियाणा हिंसा पर AIMIM प्रमुख ओवैसी ने एक्स हैंडल पर लिखा-
हरियाणा की भाजपा सरकार के आदेश के खिलाफ जाकर VHP शोभायात्रा निकालने की धमकी दे रही है। नूंह की हिंसा से पहले सरकार को पता था कि यात्रा की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा। अगर मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा कानूनी कार्रवाई नहीं होती और असली मुजरिम को मोनू डार्लिंग न बनाया होता, तो कट्टरपंथी ‘परिषद’ और सेना की इतनी हिम्मत नहीं होती। लग रहा है कि ये भाजपा के प्यादे नहीं है. बल्कि भाजपा इन संगठित अपराधियों के आगे बेबस है। अगर नूंह में फिर से हिंसा हुई तो इसका जिम्मेदार सिर्फ हरियाणा की भाजपा सरकार होगी। अब तो घर तोड़ने के लिए भी मुसलमान के घर नहीं बचे।
नूंह जिले में धारा 144 लागू, इंटरनेट व शिक्षण संस्थान बंद
पूरे नूंह जिले में सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं। धारा 144 लागू है। स्कूल-कॉलेज के साथ ही बैंक बंद हैं। प्रशासन को आशंका है कि इस बार शोभायात्रा में भारी संख्या में भक्त जुट सकते हैं, क्योंकि इस बार किसी एक संगठन के बजाय समस्त हिंदू समाज की ओर से यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है।
जिहादी मानसिकता के कारण हिंदू समाज के त्योहारों और उत्सवों पर लगातार हमले हो रहे हैं। नूंह की घटना इसी मानसिकता के चलते हुई। शांति व सद्भावना के साथ सोमवार को मेवात यात्रा पूरी होगी। मेवात की घटना में सरकारी तंत्र फेल रहा है। – विहिप के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार
आयोजक बोले- किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं
जलाभिषेक यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन कुछ ऐसे इनपुट हैं कि कुछ संगठनों द्वारा हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों के लोगों को नूंह पहुंचने के लिए आमंत्रित किया गया है। बेहतर होगा कि इन लोगों को नूंह में ना आने दिया जाए। – डीजीपी शत्रुजीत कपूर