Nuh Shobha Yatra News LIVE: हरियाणा के नूंह में आज शोभायात्रा निकालने की तैयारी, धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी"/>

Nuh Shobha Yatra News LIVE: हरियाणा के नूंह में आज शोभायात्रा निकालने की तैयारी, धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी

31 जुलाई को इसी यात्रा के दौरान बवाल मचा था और तनाव फैल गया था। तब भड़की हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई थी।

HIGHLIGHTS

  1. प्रशासन ने नहीं दी है शोभायात्रा की अनुमति
  2. आयोजक बोले- अनुमति की आवश्यकता नहीं
  3. विहिप ने कहा- शांति व सद्भावना के साथ मेवात यात्रा पूरी होगी।

नूंह (Nuh Shobha Yatra News LIVE)। हरियाणा के नूंह (Nuh, Haryana) में हिंदू संगठन आज शोभायात्रा (Shobha Yatra) निकालेंगे। 31 जुलाई को इसी यात्रा के दौरान बवाल मचा था और तनाव फैल गया था। तब भड़की हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई थी। सावन के आखिरी सोमवार (Sawan Somwar) पर हिंदू संगठन उसी अधूरी यात्रा को पूरी करने पर अड़े हैं, जबकि प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। यहां पढ़िए नूंह शोभायात्रा से जुड़ा हर अपडेट

पूरे नूंह जिले में सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं। धारा 144 लागू है। स्कूल-कॉलेज के साथ ही बैंक बंद हैं। प्रशासन को आशंका है कि इस बार शोभायात्रा में भारी संख्या में भक्त जुट सकते हैं, क्योंकि इस बार किसी एक संगठन के बजाय समस्त हिंदू समाज की ओर से यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है।

 

जिहादी मानसिकता के कारण हिंदू समाज के त्योहारों और उत्सवों पर लगातार हमले हो रहे हैं। नूंह की घटना इसी मानसिकता के चलते हुई। शांति व सद्भावना के साथ सोमवार को मेवात यात्रा पूरी होगी। मेवात की घटना में सरकारी तंत्र फेल रहा है। – विहिप के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार

 

 

आयोजक बोले- किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं

आयोजकों का कहना है कि धार्मिक यात्रा के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है, जबकि जिला प्रशासन ने पहले ही कह दिया था कि यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को कहा था कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। लोग कानून व्यवस्था और परिस्थितियों को देखते हुए अपने स्थानीय मंदिरों में जाकर जलाभिषेक और पूजा पाठ करें।

 

 

 

जलाभिषेक यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन कुछ ऐसे इनपुट हैं कि कुछ संगठनों द्वारा हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों के लोगों को नूंह पहुंचने के लिए आमंत्रित किया गया है। बेहतर होगा कि इन लोगों को नूंह में ना आने दिया जाए। – डीजीपी शत्रुजीत कपूर

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button