इंदौर में धार रोड़ पर देर रात युवा इंजीनियर की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या

"/>

इंदौर में धार रोड़ पर देर रात युवा इंजीनियर की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या

"/>

इंदौर में धार रोड़ पर देर रात युवा इंजीनियर की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या

HighLights

  • प्रापर्टी कारोबारी दोस्त के साथ कार से जा रहे थे अतुल जैन।
  • स्कूटर सवार दो बदमाश ने की वारदात, धर-पकड़ में जुटी पुलिस।
  • पिछले तीन दिनों में इंदौर में दूसरी ऐसी घटना।

 

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। धार रोड पर बुधवार रात स्कूटर सवार दो बदमाशों ने सिविल इंजीनियर अतुल जैन की चाकू मारकर हत्या कर दी। अतुल प्रापर्टी ब्रोकर दोस्त धीरेंद्र पांचाल के साथ कार (फार्च्यूनर) से घर जा रहे थे। कार के सामने स्कूटर अड़ाने पर अतुल ने उन्हें टोका था। पुलिस ने दो आरोपितों को चिह्नित कर लिया है। दोनों ही आरोपित नाइट्रावेट और ड्रग का नशा करते हैं। तीन दिनों में यह दूसरी हत्या है। रविवार को ही ट्रांसपोर्ट व्यवसायी दीपक सौंधिया की कार ओवरटेक करने को लेकर चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी।

घटना रात करीब 9.30 बजे कीमती गार्डन के सामने की है। द्वारकापुरी निवासी अतुल जैन कालोनी में रहने वाले दोस्त धीरेंद्र पांचाल के साथ एमआर-10 की तरफ गए थे। रात को दोनों दोस्त निखिल से मिलकर घर लौट रहे थे। कार धीरेंद्र चला रहे थे। अतुल उनके पास वाली सीट पर बैठे हुए थे। जैसे ही कार शराब दुकान के सामने पहुंची, ग्रे रंग का तेज रफ्तार स्कूटर कार के सामने आ गया। दोनों की टक्कर तो नहीं हुई लेकिन नजदीक आकर रुके।

चालक की बगल में बैठे अतुल नीचे उतरे और स्कूटर सवारों से कहा कि देख कर चलाना चाहिए। इतने में स्कूटर सवारों ने अतुल के पेट में चाकू घोंप दिया। पूरा घटनाक्रम मात्र 15 सेकंड में घटा। अतुल तुरंत कार में बैठे और धीरेंद्र से कहा कि मुझे चाकू मार दिया है। धीरेंद्र तत्काल प्रमिला अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टर ने देखते ही चोइथराम अस्पताल रेफर कर दिया। तब तक उनके स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए।

खून अधिक बहने से अतुल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर एडीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा व एसीपी मौके पर पहुंच गए। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपितों की चिह्नित कर लिया है। नगीननगर में रहने वाले दोनों आरोपित गांजा और नाइट्रावेट का नशा करते हैं। एक आरोपित रोहित बताया गया है।

तीन महीने पहले ही हुई शादी

अतुल सिविल इंजीनियर के साथ आर्किटेक्ट भी हैं। उनकी दो मई को ही शादी हुई है। पत्नी सुरभि जैन निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। देर रात तक सुरभि को अतुल की मौत के बारे में बताया नहीं गया। स्वजन और रिश्तेदार थाने पहुंच गए। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में टीमें रवाना कीं, लेकिन वे घरों से भाग निकले।

तीन दिन में दूसरी हत्या

रविवार को भी आरोपित सद्दाम खान ने महू के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी दीपक सौंधिया और उनके भाई राजकुमार को कार को ओवरटेक करने पर चाकू मारे थे। सोमवार को दीपक की मौत हो गई। दोनों ही वारदात नशे की अवस्था में हुई हैं।

इधर, दुकानदार को पिस्टल अड़ा कर लूटा

पुलिस जब हत्या के आरोपितों को ढूंढ रही थी, उसी वक्त जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के साधु वासवानी नगर में बिस्किट दुकानदार अजय तिल्लानी से तीन बदमाशों ने 15 हजार रुपये लूट लिए। नकाबपोश तीनों आरोपितों के पास पिस्टल थी। आरोपितों ने गल्ले से रुपये निकाले और दूर खड़े बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button