Indore News: प्रदेश की सीमा पर बने सात चेक पोस्ट बंद, 28 के लिए जारी होगा नोटिफिकेशन

"/>

  Indore News: प्रदेश की सीमा पर बने सात चेक पोस्ट बंद, 28 के लिए जारी होगा नोटिफिकेशन

"/>

  Indore News: प्रदेश की सीमा पर बने सात चेक पोस्ट बंद, 28 के लिए जारी होगा नोटिफिकेशन

HighLights

  • एक सप्ताह पहले मप्र की सीमा पर बनी 47 चेक पोस्ट बंद कर गुजरात माडल लागू करने का हुआ था निर्णय।
  • सात अस्थायी चेक पोस्ट (प्राणपुर, बिलौआ, नहर, समरसा, करहाल, रानीगंज तिगेला, राजना) बंद कर दिए गए।
  • मप्र में गुजरात की तरह चेक पोस्ट पर वाहनों की मैनुअली चालानी कार्रवाई चरणबद्ध रूप से बंद की जाएगी।

Indore News: इंदौर मध्य प्रदेश की सीमा पर बनी 47 चेक पोस्ट को बंद कर गुजरात माडल लागू करने का निर्णय एक सप्ताह पहले हुआ था। इसमें से सात अस्थायी चेक पोस्ट और छह चेकिंग पाइंट को बंद कर दिया गया है। 28 चेक पोस्ट के लिए परिवहन विभाग नोटिफिकेशन जारी कर एक माह में बंद करेगा। वहीं 19 इंटीग्रेटेड चेक पोस्टों को दिसंबर तक बंद किया जाएगा।

प्रदेश में चल रहे परिवहन चेकपोस्ट पर वाहनों के सुगम आवागमन के लिए सात अस्थायी चेक पोस्ट (प्राणपुर, बिलौआ, नहर, समरसा, करहाल, रानीगंज तिगेला, राजना) और छह चेकिंग पाइंट बंद कर दिए गए हैं। यहां से गुजरने वाले कमर्शियल वाहनों को अब चेक पोस्ट पर नहीं रोका जा रहा है। इन वाहनों से होने वाली वसूली भी बंद कर दी गई।

अब वाहनों से अवैध वसूली रुकेगी

इंदौर ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि परिवहन विभाग ने एक सप्ताह पहले दिल्ली में हुई बैठक के दूसरे दिन से सात अस्थायी चेक पोस्ट और छह चेकिंग पाइंट को बंद कर दिया है। इससे वाहन स्वामियों को आवागमन में सुविधा हो रही है। चेक पोस्ट बंद होने से करोड़ों रुपये की अवैध वसूली रुकेगी और वाहनों को बेवजह रुकना नहीं पड़ेगा।

पीओसी मशीन से होगी चालानी कार्रवाई

मध्य प्रदेश में गुजरात की तरह चेक पोस्ट पर वाहनों की मैनुअली चालानी कार्रवाई चरणबद्ध रूप से बंद की जाएगी। आने वाले समय में प्रदेश में आधुनिक पीओएस मशीन से चालानी कार्रवाई होगी। इसमें चालान की राशि आनलाइन जमा होगी। इससे अवैध वसूली की शिकायत रुकेगी और कार्य में पारदर्शिता आएगी। वाहनों के दस्तावेज पूरे रखने वाले वाहन स्वामियों को इससे फायदा होगा।

प्रदेश में 47 परिवहन चेक पोस्ट

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि प्रदेश में परिवहन की अधिकृत 40 चेक पोस्ट हैं। इसके अलावा सात अस्थायी चेक पोस्ट और छह चेकिंग पाइंट बना दिए गए थे। सभी चेक पोस्ट से प्रतिदिन करीब 65 हजार वाहन गुजरते थे। प्रत्येक वाहन से 500 से 3000 तक राशि वसूली जाती थी। अब सात अस्थायी चेक पोस्ट और छह चेकिंग पाइंट बंद कर दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button