Bhind News: मरे हुए मोर को ले जाने की फिराक में थे तस्कर, अंतराष्ट्रीय बाजार में अधिक है पंखों की कीमत
भिंड। गोरमी में इन दिनों राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किया जा रहा है। रविवार को भी कचनाव रोड खेरा के पास एक मोर मृत पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। इसके बाद मोर को पीएम के लिए ले जाया गया।
कचनाव रोड खेरा के पास रविवार की सुबह आठ बजे ग्रामीणों ने एक मृत मोर को पड़ा देखा। कुछ लोग मरे हुए मोर को ले जाने की फिराक में थे। गांव के लोग इकट्ठा होने लगे तो वह भाग गए। उसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कुछ लोग मोर का शिकार कर रहे हैं। बताया जाता है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंखों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत अधिक है। मोर पंख की सर्वाधिक मांग आयुर्वेद के बाजार में है। उसका प्रयोग मयूर भस्म बनाने से लेकर अन्य औषधि बनाने में किया जाता है। क्षेत्र के लोगों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर और अन्य पक्षियों की जीवन रक्षा के लिए शिकारियों पर नियंत्रण किये जाने की मांग की है।
पीएम के बाद होगी कार्रवाई
मोर के मृत होने की सूचना मिली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बसंत शर्मा, रेंजर वन विभाग भिंड