नैनो कार चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
विवरण – प्रार्थी देवदत्त शर्मा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चिखला कसा दल्लीराजहरा में रहता है तथा रायपुर में टैगौर नगर सांई गार्डन के सामने किराये के मकान में अपने पुत्र के साथ रहता है। प्रार्थी अपने भाभी की नैनो कार क्रमांक सी जी 07 ए आर 2981 से दिनांक 11.06.2023 को अपने टैगोर नगर स्थित किराये के मकान में खड़ी कर गृह ग्राम चिखलाकसा गया था। दिनांक 17.06.2023 के प्रातः लगभग 11.00 बजे प्रार्थी के पुत्र ने नैनो कार को खड़े किये हुए स्थान पर देखा तो नैनो कार वहां नही थी जिस पर प्रार्थी के पुत्र द्वारा प्रार्थी को फोन में सूचित किया गया। सूचना पर प्रार्थी रायपुर आकर देखा तो कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की नैनो कार को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 285/23 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके पत्र सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त मोह. सोहेल उर्फ उदय निवासी बी.एस.यू.पी कॉलोनी भाठागांव जो पूर्व में भी नैनो वाहन चोरी करने के प्रकरण में थाना कबीर नगर से जेल निरूद्ध रह चुका था के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा आरोपी मोह. सोहेल उर्फ उदय की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी मोह. ईरफान के साथ मिलकर नैनो कार चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी मोह. इरफान की भी पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनो चोरी के पूर्व दो दिनों तक लगातार रेकी किये थे तथा दिनांक घटना को दोनों आरोपी मोह. सोहेल की नैनो कार में घटना स्थल गये तथा घटना स्थल पर पहुंच कर अपने नैनो कार की नम्बर प्लेट को खोलकर प्रार्थी की नैनो कार में लगा दिये तथा अपनी नैनो कार को कलेक्टोरेट परिसर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ी कर दिये एवं आरोपी मोह. ईरफान जो चारपहिया वाहन मैकेनिक है के पास 01 इंडिका वाहन रिपेयर हेतु आई थी जिसे दोनो आरोपियान लेकर पुनः घटना स्थल गये एवं प्रार्थी की नैनो कार को चोरी कर ले गये।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नैनो कार एवं घटना में प्रयुक्त 01 इंडिका कार एवं 01 नैनो कार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
दोनो आरोपी पूर्व में भी नैनो कार चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुके है।
- गिरफ्तार आरोपी –
01. मोह. सोहेल उर्फ उदय पिता मोह. हसन उम्र 24 साल निवासी बजरंग मंदिर के पास थाना मौदहापारा रायपुर हाल पता मकान व ब्लॉक नं. 02 वॉलफोर्ट सिटी के पीछे सोहेल किराना दुकान के पास बी.एस.यू.पी कॉलोनी भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
02. मोह. इरफान अनवर पिता मोह. मकबूल अहमद उम्र 28 साल निवासी अग्रवाल पारा सारथी चौक आरंग थाना आरंग रायपुर हाल पता थाना मौदहापारा रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक विनित दुबे थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि प्रवीण प्रधान, आर. विक्रम वर्मा, सुमित वर्मा एवं कशन रजा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।