UP Crime: महिला से रात में मिलने आया प्रेमी, पति ने पकड़कर की कुटाई; प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम
मुरादाबाद के एक अपार्टमेंट में शिक्षक प्रेमी-प्रेमिका का विवाद हुआ। प्रेमी, दंत रोग विशेषज्ञ, प्रेमिका से मिलने उसके फ्लैट पहुंचा, जहां महिला के पति और पड़ोसियों ने उसे पीट दिया। इस बीच प्रेमिका ने खौफनाक कदम उठा लिया, जिसको देख परिजन हैरान हो गए।
HIGHLIGHTS
- प्रेमिका ने प्रेमी को बचाने के लिए हाथ काटा।
- प्रेमी दंत रोग विशेषज्ञ और शिक्षक दोनों हैं।
- प्रेम प्रसंग पिछले कई वर्षों से चल रहा था।
एजेंसी, मुरादाबाद। कांठ रोड के एक अपोर्टमेंट में सोमवार की आधी रात को शिक्षक प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। उसको पति ने पकड़ लिया। उसके बाद पति और पड़ोसियों ने मिलकर उसको बहुत बुरी तरह पीट दिया।
प्रेमी को पिटता हुआ देखकर प्रेमिका ने कांच के गिलास को फोड़कर अपना हाथ काट लिया। हाथ से खून बहता देख परिवार के लोग उसको अस्पताल लेकर पहुंचे। प्रेमी व प्रेमिका दोनों ही शिक्षक हैं।
दोनों में लंबे समय से चल रहा है प्रेम प्रसंग
महिला शिक्षक का साथी शिक्षक से काफी लंबे समय से संबंध बना हुआ है। वह अक्सर महिला से मिलने के लिए उसके अपार्टमेंट पहुंच जाता था। इस बार भी उसने ऐसा ही किया, लेकिन फंस गया। पति सहित अन्य रिश्तेदारों ने उसको पकड़कर पीट दिया।
हंगामा होता देखकर पहुंचे पड़ोसी
अपार्टमेंट में हंगामा देखकर पड़ोसी भी पहुंच गए। उन्होंने भी प्रेमी को पीटना शुरू कर दिया। प्रेमिका ने उसको काफी बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। उसने घर में रखे कांच के ग्लास को तोड़कर उसके टुकड़े से अपना हाथ काट लिया। उसकी हालत देखकर घर के सदस्य परेशान हो गए। उसको अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं प्रेमी को थाने लेकर पहुंच गए।
प्रेमी पर लगाया घर में घुसकर हमला करने का आरोप
महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि रात में शराब के नशे में युवक ने घर में घुसकर मारपीट की है। वहीं महिला की हालत स्थिर बनी हुई है। उसके हाथ में पट्टी कर दी गई है। दोनों पक्षों में से किसी ने मामले पर खुलकर बात नहीं की है।
महिला के स्वजन ने प्रेमी पर घर में घुसकर हमला कराने का आरोप लगाया। पुलिस ने महिला की पट्टी कराने के साथ ही मेडिकल परीक्षण करा दिया। देर रात तक दोनों पक्ष मामले को छिपाते रहे।
अभी नहीं मिली तहरीर- इंस्पेक्टर
मनीष सक्सेना, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ने कहा कि महिला को घायल अवस्था में अपस्तार में भर्ती किया है। उसका मेडिकल परीक्षण हुआ है। दोनों में पक्षों में से किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।