Raipur Crime: फौव्वारा चौक से ब्रिटिश कालीन नल की चोरी करने के पांच आरोपित गिरफ्तार
अज्ञात आरोपित द्वारा 26 जुलाई की दरम्यानी रात्रि बैरन बाजार स्थित फौव्वारा चौक में लगा हुआ ब्रिटिश कालीन नल चोरी कर ले गया था।
रायपुर
बैरन बाजार स्थित फौव्वारा चौक में लगे ब्रिटिश कालीन नल की चुराने के पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुमेंद्र कुल्हरिया उर्फ मुचरू, मनीष देवार उर्फ दोदरू, करण कुल्हरिया, लक्ष्मीनारायण पटेल, गोलू देवार को गिरफ्तार कर उनके पास से नल के टुकडे जब्त किए गए हैं। आरोपित कबाड़ में बेचने की तैयारी में थे।
प्रार्थी सुधीर भट्ट ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जोन क्रमांक 04 नगर निगम रायपुर में उप अभियंता के पद पर पदस्थ हैं। किसी अज्ञात आरोपित द्वारा 26 जुलाई की दरम्यानी रात्रि बैरन बाजार स्थित फौव्वारा चौक में लगा हुआ ब्रिटिश कालीन नल चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपितों की पजासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपितों की पजासाजी की गई।
टीम के सदस्यों द्वारा देवार डेरा तेलीबांधा निवासी गुरुमेन्द्र कुल्हरिया उर्फ मुचरू की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।
लूट की घटना को अंजाम देने के तीन आरोपित गिरफ्तार
लूट की घटना को अंजाम देने के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित रवि यादव, सौरभ कुमार सारथी और कुणाल साहू को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूट का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई है।
प्रार्थी दिनानाथ सायतोड़े ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मधईपुर थाना खरोरा रायपुर में रहता है। मजदूरी का कार्य करता है। प्रार्थी 27 जुलाई को अपनी बहन और पिता के साथ पैदल मंदिर हसौद चौंक जा रहा था
तभी एचपी पेट्रोल डीपो के सामने बाइक में तीन व्यक्ति प्रार्थी के पीछे से आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर प्रार्थी के हाथ में रखे मोबाइल फोन को लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की पतसाजी कर गिरफ्तार किया।