Raipur Crime News: फर्जी दस्तावेज बनाकर तीन करोड़ 76 लाख रुपये में बेची जमीन, अपराध दर्ज, आरोपित फरार
रायपुर। Raipur News: नवा रायपुर के ग्राम तांदूल में फर्जी दस्तावेज बनाकर 12.99 हेक्टेयर जमीन बेच दी गई। फर्जी पावर आफ अटार्नी बनाकर मामले को अंजाम दिया गया। जमीन को तीन करोड़ 76 लाख रुपये में बेची गई। नवा रायपुर उप पंजीयक कार्यालय में इस जमीन की रजिस्ट्री बिना दस्तावेज जांच किए ही कर दी गई। इसकी शिकायत आने के बाद राखी थाने में अपराध दर्ज किया गया है। फरार आरोपित आकाश जैन की तलाश में पुलिस जुटी है।
एक माह पहले तैयार किया मुख्तारनामा
जमीन को बेचने के लिए आकाश जैन ने फर्जी मुख्तारनामा 23 नवंबर 2023 को अभनपुर उप पंजीयक कार्यालय से तैयार कराया। उन्होंने कमलेश जैन के फर्जी ऋण पुस्तिका, फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर यह दस्तावेज बनवाया।’
अपर कलेक्टर के निर्देश पर नहीं दिया ध्यान
जमीन मालिक कमलेश जैन ने पूर्व में फर्जी ऋण पुस्तिका बनाने की शिकायत अपर कलेक्टर रायपुर को की थी। मामले में अपर कलेक्टर रायपुर ने जिला पंजीयक और नवा रायपुर के उप पंजीयक को तांदूल पटवारी हल्का नंबर के उक्त जमीनों की रजिस्ट्री के समय दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद जमीन रजिस्ट्री के समय उप पंजीयक ने ध्यान नहीं दिया।
दस्तावेज की जांच किए बिना ही रजिस्ट्री
मामले में नवा रायपुर उप पंजीयक कार्यालय में पंजीयन के लिए जो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए उसके आधार पर 21 दिसंबर को पंजीयन किया गया है। पंजीयन में राजस्व निरीक्षक द्वारा जारी किए गए भूमि के नक्शे के पुराने होने के साथ ओवर राइटिंग भी थी। इसके बाद भी सही से ध्यान नहीं दिया गया।
राखी थाना टीआइ सतेंद्र श्याम ने कहा, शिकायत के बाद मामले की जांच की गई। दस्तावेज फर्जी निकले, जिसके बाद अपराध दर्ज किया गया है। आरोपित फरार है, पतासाजी की जा रही है।