Vegan Diet: जानें क्या होती है वीगन डायट, फॉलो करने से पहले इन बातों की रखें सावधानी
Vegan Diet Tips। अनियमित दिनचर्या और खानपान में लापरवाही के कारण आज के समय में स्वस्थ रहना किसी चैलेंज से कम नहीं है। दुनियाभर के लोग आजकल स्वस्थ रहने के लिए तरह-तरह के डायट प्लान फॉलो करते हैं और इनमें सबसे पॉपुलर है वीगन डायट। वीगन डायट में मांसाहारी भोजन को त्याग कर दिया जाता है। इसमें पशु उत्पाद जैसे दूध, पनीर और घी आदि को भी डायट से बाहर कर दिया जाता है। अचानक डायट से बड़ा बदलाव करने से शरीर पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है, जिसको लेकर कुछ कुछ विशेष सावधानी भी बरतनी पड़ती है।
जानें क्या है Vegan Diet
Vegan Diet को फॉलो करने वाले लोग कच्ची सब्जियां और फलों का सेवन ज्यादा करते हैं। प्रोटीन डाइट कम लेने के कारण शरीर कमजोर होने लगता है। ऐसे में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए कई तरह के खाद्य पदार्थों को अपनी डायट में शामिल करना चाहिए। प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए दालों का सेवन जरूर करना चाहिए।
वीगन डायट के फायदे
Vegan Diet के फायदे और नुकसान दोनों हैं। वीगन डायट प्लान फॉलो करते समय बहुत सावधानी रखनी चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट व डायटिशियन मीना कोरी के मुताबिक, वीगन डायट लेने से वजन तेजी से घटता है, क्योंकि इसमें कम मात्रा में फैट और कैलोरी और भरपूर मात्रा में फाइबर होता है। यह डायट प्लान हार्ट को भी हेल्दी बनाकर रखता है। वीगन डायट फॉलो करने से शरीर को भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं, जो फ्री रेडिकल्स को बाहर निकालकर शरीर को कैंसर से बचाते हैं। इसके अलावा डायबिटीज और पाचन तंत्र जैसी समस्या भी नहीं होती है।
इन बातों की रखें सावधानी
Vegan Diet लेते समय एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि शरीर में पोषक तत्वों की कमी न हो जाएं। शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी होने पर लंबे समय तक सप्लीमेंट पर निर्भर रहना घातक हो सकता है। शरीर में कैल्शियम की भी कमी हो सकती है।