Haryana Violence News: हरियाणा के नूंह में हिंसा, अब तक 3 की मौत, आज स्कूल-कॉलेज बंद, देखिए सुबह का वीडियो
हिंसा की शुरुआत एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई, जब भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की।
नूंह (Nuh communal clashes)। हरियाणा के नूंह में शोभा यात्रा पर पथवार के बाद से तनाव का माहौल है। घटनाक्रम के बाद सोमवार को भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो होम गार्ड हैं।
पूरे इलाके में कल से इंटरनेट बंद हैं। आज स्कूल और कॉलेज में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। नूंह समेत आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू है।
हरियाणा के नूंह में ऐसे भड़की हिंसा
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हिंसा की शुरुआत एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई, जब भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की। दोनों समूहों के बीच झड़प और फिर पथराव हो गया। कारों में आग लगा दी गई।
नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही सोहना रोड के पास दो समुदायों के प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रदर्शनकारियों ने घंटों तक सड़क भी जाम कर दी।