गालों पर पड़े दाग-धब्बे और कालेपन से हैं परेशान? तो इन पत्तियों से बने पैक से पाएं बेदाग चेहरा
स्किन पर दाग-धब्बे या कालापने से आप परेशान हैं तो आपके लिए आपके आसपास मौजूद हरी पत्तियां ही इसका इलाज हो सकती हैं। इन पत्तियों में स्किन से जुड़ी तमाम समस्याओं का इलाज छुपा है।
पाॅल्यूशन, खानपान की गलत आदतें और स्किन में किसी चीज की कमी या अधिकता के चलते दाग-धब्बे या कालेपन की समस्या देखने को मिलती है। इन दाग को हटाने के लिए अगर आप तमाम प्रयास कर के थक चुके हैं तो आपके लिए यहां कुछ ऐसे तगड़े नेचुरल रेमेडीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कुछ ही दिनों में आपको बेदाग और निखरा चेहरा दे सकते हैं।
आपको जानकार आश्चर्य होगा कि जिन हरी पत्तियों से आप सब्जी बनाते हैं या जिन्हें गॉर्निश के लिए यूज करते हैं, वही आपके सौंदर्य का राज हैं। ये हरी पत्तिंया तमाम विटामिन्स और मिनरल्स के साथ औषधिय गुणों की खान हैं। तो चलिए जानें कौन सी पत्ती किस काम आएगी और उसका पैक कैसे बनाया जाए।
मेथी की पत्तियां
मेथी का साग आपने बहुत बार खाया होगा, लेकिन कभी इसे स्किन पर नहीं लगाया होगा। मेथी का साग सेहत के लिए ही नहीं स्किन के लिए भी वरदान है। विटामिन A, K, C, आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन और फोलिक एसिड और पोटेशियम से भरी ये पत्तियां स्किन के दाग-धब्बों को दूर करने का दम रखती है। बस मुठ्ठी भर मेथी की पत्तियां पीस लें और इसमें शहद मिला लें। अब इसे आप दाग-धब्बे या पूरी स्किन पर ही लगा लें। सूख जाए तो इसे सादे पानी से धो कर माश्चराइजर लगा लें। इसे हफ्ते में तीन से चार बार या रोज भी लगा सकते हैं। स्किन के दाग-धब्बें और फाइन लाइन्स भी कम होने लगेंगे।
करी पत्ता
एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरा करी पत्ता आपके स्किन पर पड़ दाग, टैनिंग और कील-मुंहासाें की दवा है। करी पत्ते के पेस्ट में मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल मिक्स कर लें और इस पैक को आप लगा लें। सूखने पर धो दें और ये प्रक्रिया आप रोज करें। इससे स्किन बेदाग और निखरी बनेगी। साथ ही कील-मुंहासे भी दूर होंगे।
धनियां की पत्तियां
धनियां की ताजी हरी पत्ती में सूजन कम करने का गुण होता है। अगर कील-मुंहासों के सूजन हैं या उनके दाग तो हरी धनिया बहुत काम आने वाला है। यही नहीं ये, झाइयों की भी रामबाण दवा है। नींबू के रस के साथ धनिया पीस लें और इसे चेहरे पर लगाएं। ये स्किन की डेड सेल्स को भी रिपेयर करती है।
पुदीने की पत्तियां
पुदीने में एंटीसेप्टिक, एंटी इनफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट के साथ कई तरह के विटामिन्स और मिनरलस होते हैं। इसकी पत्तियों से स्किन को सॉफ्ट और मॉइस्चराइज होती है। शहद के साथ इसकी पत्तियों का पेस्ट लगाने से स्किन पर मुंहासों की समस्या ही नहीं, दाग और धब्बे की दिक्कते भी दूर होंगी।
नीम की पत्तियां
औषधि पत्तियों का जिक्र हो और नीम का नाम न आए ये हो नहीं सकता। नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाया जाता है, जो स्किन ही नहीं शरीर की तमाम समस्याओं का इलाज करने में कारगर है। नीम की पत्तियों में नींबू और हल्दी मिला लें। इसे स्किन पर लगाएं तो ये आपकी स्किन की हर समस्या को दूर करदेगी। रैशेज, लालिमा, झुर्रियां , एलर्जी, इंफेक्शन आदि सब ठीक हो जाएगा।
तुलसी की पत्तियां
तुलसी की पत्तियों में हर तरह के इंफेक्शन को रोकने का गुण होता है। दाग-धब्बों और मुंहासें और एलर्जी पर भी इसकी पत्तियों का यूज करना बहुत लाभ देता है। तुलसी को नींबू के साथ पीसकर पैक बना लें। इस पैक को लगाने से आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे दूर हो सकते हैं। साथ ही मुंहासों की परेशानी से भी छुटकारा मिल सकता है।