Balaghat News : गोंगलई कन्या छात्रावास की छह छात्राएं जिला अस्पताल में भर्ती
Balaghat News : बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। बालाघाट मुख्यालय से लगे गोंगलई कन्या छात्रावास फिर सुर्खियों में है। इस बार छात्रावास की छात्राएं बीमार हाे रही हैं। शनिवार को करीब छह छात्राओं के एक साथ बीमार होने पर उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। यहां पर शिशु रोग चिकित्सक ने छात्राओं की उपचार कर उन्हें शिशिु वार्ड में भर्ती किया है। एक की अधिक तबीयत खराब होने पर मनोरोग चिकित्सक की मदद ली है।
नोडल अधिकारी व शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक निलय जैन ने बताया कि वर्तमान समय में मौसम में बदलाव हो रहा है, जिसका सीधा असर बच्चों के स्वास्थ्य पर भी पर पड़ा रहा है। जिसके चलते ही छात्रावास की किसी छात्रा को फीवर है तो किसी को चक्कर आ रहे हैं। कुछ सिरदर्द तो अन्य समस्या से पीडि़त हैं। छात्राओं का चेकअप कर उपचार किया जा रहा है।
स्कूल में हुई थीं बीमार
गोंगलई कन्या छात्रावास में करीब 500 छात्राएं रहकर शिक्षा प्राप्त करती हैं। शुक्रवार को स्कूल में ही पढ़ाई के दौरान एक से दो छात्राओं की तबीयत खराब हुई थी जिन्हें छात्रावास में लाकर देखरेख की जा रही थी। शनिवार को तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में लाया गया।