एमजी मोटर की भारतीय इकाई पर जल्‍द ही भारत के JSW समूह का नियंत्रण हो सकता है

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH देश में पहली बार इंटरनेट आधारित एसयूवी पेश करने वाली कंपनी एमजी मोटर की भारतीय इकाई पर जल्‍द ही भारत के JSW समूह का नियंत्रण हो सकता है.सज्जन जिंदल की अगुवाई वाला JSW समूह जल्‍द ही कंपनी की 51% हिस्सेदारी खरीद कर कंपनी का अधिग्रहण कर सकता है. इस डील से अब तक कंपनी पर मालिकाना हक रखने वाली चीनी कंपनी SAIC मोटरस माइनॉरिटी स्टेक में रह जाएगी.

JSW समूह की कंपनियों के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सज्जन जिंदल फिलहाल कार निर्माता एमजी मोटर इंडिया के 45 से 48 प्रतिशत हिस्‍सेदारी के बीच के मालिक हो सकते हैं l उनके द्वारा कंपनी के बड़े हिस्से की खरीद इस कंपनी को एक भारतीय कंपनी बना देगा, जिसमें डीलर और भारतीय कर्मचारी लगभग 5-8 प्रतिशत के मालिक होंगे.

वहीं चीन के शंघाई में मुख्‍यालय वाली मूल कंपनी SAIC करीब 49 फीसदी हिस्‍सेदारी बनाए रखेगी. कंपनी के टॉप मैनेजमेंट और बोर्ड में भारतीयों का बड़ा हिस्सा होगा और JSW समूह की लिस्टेड कंपनियां JSW Steel और JSW Energy का इस बिजनेस में कोई रिस्क नहीं होगा.यह संभावित अधिग्रहण ऐसे समय में आया है जब भारत सरकार ने कथित तौर पर चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को अपने भारतीय कारोबार के लिए भारतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, मुख्य ऑपरेशन अधिकारियों, मुख्य वित्तीय अधिकारियों और चीफ टेक्निकल ऑफिसर को नियुक्त करने के लिए कहा है. इसके अलावा सरकार ने उनसे भारतीय कॉन्‍ट्रेक्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरर्स को नियुक्त करने और भारत में मैन्‍युफेक्‍चरिंग बढ़ाने को भी कहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button