जम्मू-कश्मीर विधानसभा हंगामा: स्मृति ईरानी बोलीं- कभी नहीं होगी आर्टिकल 370 की वापसी, कांग्रेस-NC का असली चेहरा सामने आया

भाजपा का आरोप है कि उमर अब्दुल्ला सरकार द्वारा आर्टिकल 370 की बहाली की बात करना देश के साथ धोखा है। इसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों का कहना है कि राज्य को आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए हटाए जाने से नुकसान हो रहा है।

HIGHLIGHTS

  1. जम्मू-कश्मीर में जारी विधानसभा का पहला सत्र
  2. पास हुआ था विशेष राज्य का दर्जा देने वाला प्रस्ताव
  3. आज खुर्शीद अहमद शेख ने 370 की बहाली की मांग

ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को भारी हंगामा हुआ। हंगामे की वजह था- एक दिन पहले पारित हुआ जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का प्रस्ताव देने वाला विधेयक। इस बीच, गुरुवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो इंजीनियर रशीद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक शेख खुर्शीद ने ‘आर्टिकल 370 का वापस लाओ’ वाला पोस्ट दिखाया।

इसके बाद भाजपा के विधायक भड़क गए। देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई। सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्पीकर ने खूब कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में मार्शल बुलाकर विधायक को दूर किया गया। हंगामा नहीं थमा, तो सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

कल प्रस्ताव की चिंगारी, आज ऐसे भड़की आग

  • हंगामे की पृष्ठभूमि बुधवार को रख दी गई थी, जब उमर अब्दुल्ला सरकार ने संख्या के दम पर जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला प्रस्ताव पारित कर दिया।
  • इसके बाद गुरुवार को विधायक शेख खुर्शीद ने सदन में एक पोस्टर लहराया, जिस पर लिखा था कि आर्टिकल 370 और 35A बहाल होना चाहिए।
  • भाजपा के विधायक यह पोस्टर देखकर भड़क गए। भाजपा विधायकों ने यह पोस्टर छीनने और फाड़ने की कोशिश की। इसके साथ ही विधायकों में हाथापाई शुरू हो गई।
  • स्थिति बेकाबू हुई, तो विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल बुलाए। मार्शलों ने भाजपा के विधायकों को पकड़-पकड़ कर बाहर करना शुरू कर दिया। कुछ को घसीटा भी गया।
  • इस दौरान कुछ विधायक घायल भी हो गए। सदन में शांति स्थापित नहीं हुई, तो अध्यक्ष ने कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित कर दिया। विधायकों ने सदन के बाहर आकर बयानबाजी की।

naidunia_image

भाजपा का आरोप है कि उमर अब्दुल्ला सरकार पाकिस्तान का एजेंडा बहाल करना चाहती है। सरकार ऐसे कितने ही प्रस्ताव ले आए, हम पास नहीं होने देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button