Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस, 22 की मौत

हादसा मार्चुला के पास हुआ। यहां पहला भी भीषण हादसे हो चुके हैं। एसडीआरएफ की तीन टीमों को राहत तथा बचाव कार्य में लगाया गया है। दीवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद आज बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों से अपनी कंपनियों और दफ्तरों को लौट रहे हैं।

HIGHLIGHTS

  1. हादसे के समय बस से नीचे गिरे कुछ यात्री
  2. इन्हीं की सूचना के बाद पुलिस को पता चला
  3. गहरी खाई के कारण राहत कार्य में मुश्किल

एजेंसी/ब्यूरो, अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। अब तक की जानकारी के मुताबिक, गौलीखाल (गढ़वाल) से सुबह रामनगर के लिए चली यात्री बस मार्चुला के पास खाई में जा गिरी। बस में 42 लोगों के बैठने की क्षमता थी। अब तक 22 यात्रियों की मौत की सूचना है। मार्चुला में इस स्थान पर पहले भी हादसे होते रहे हैं।

naidunia_image

बस से गिरे यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी

  • हादसे के समय कुछ यात्री बस से नीचे गिर गए। बहुत गहरी खाई होने के कारण किसी को हादसे की जानकारी नहीं लगी। बस से गिरे यात्री जैसे-तैसे ऊपर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी।
  • सूचना मिलने पर एसएसपी समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर रवाना हो गए। इसके अवाला एसडीआरएफ की 3 टीमों को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
  • लोगों का कहना है कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, क्योंकि दीवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद लोग पहाड़ों से अपने-अपने काम पर लौट रहे थे। प्रशासन जल्द मृतकों की लिस्ट जारी कर सकता है।

स्टेयरिंग फेल होने से हादसा

हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि स्टेयरिंग फेल होने के कारण ड्राइवर बस से नियंत्रण चला गया। हादसा सोमवार सुबह हुआ जब बस रामनगर से रानीखेत की ओर को जा रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button