G-20 Summit Indore: इंदौर में इस ओर जाने से बचें, रेडिसन चौराहे और बापट के बीच तीन दिन नहीं चलेंगे भारी वाहन
G-20 Summit Indore: जी-20 कार्यक्रम के लिए जारी हुई यातायात एडवायजरी
एडवायजरी के अनुसार बीसीसी कार्यक्रम स्थल के सामने एवं आसपास के मार्ग का यातायात परिवर्तित मार्ग से सांई मंदिर चौराहा, सिक्का स्कूल चौराहा, स्कीम नं. 136, लाइफलाइन अस्पताल के सामने से गुजर सकेगा। बुधवार से शुक्रवार तक बापट चौराहे और रेडिसन चौराहे के बीच कोई भारी वाहन नहीं चलेगा। इसके लिए भारी वाहन रेडिसन चौराहे से बांबे हास्पिटल, निपानिया, देवास नाका से होते हुए आ-जा सकेंगे। इसके अलावा भारी वाहन एमआर 10 पर न आते हुए भंडारी ओवरब्रिज से बायपास, बेस्ट प्राइस, एमआर 11, मांगलिया, क्षिप्रा, सांवेर, हातोद मार्ग होकर आवागमन करेंगे।
G-20 Summit Indore: मुख्य कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) रहेगा, इसके आसपास जाने से पहले डायवर्शन जरूर देख लें
इसके लिए बसें रेडिसन चौराहा, बांबे हास्टिल चौराहा, निपानिया, देवास नाका, मांगलिया के मार्ग से या पीपल्याहाना चौराहे से बिचौली मर्दाना बायपास से सीधे मांगलिया की ओर आ-जा सकेंगी। इसके अलावा आकस्मिक सेवा वाले वाहनों के आवागमन पर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।