इंटरनेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड में भारत की ऐतिहासिक जीत, 4 स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर
International Biology Olympiad: भारत ने इंटरनेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड 2023 में चार स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। इंडिया ने पहली बार इसमें भाग लिया था। ओलंपियाड का आयोजन 3 से 11 जुलाई तक संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में किया गया था। ओलंपियाड में कुल 29 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। भारत के अलावा सिंगापुर ने चार गोल्ड मेडल जीते हैं। इस प्रतियोगिता में 76 देशों के 293 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
इन छात्रों ने हासिल किए गोल्ड मेडल
मेघ छाबड़ा (जालना, महाराष्ट्र)
ईशान पेडनेकर (कोटा, राजस्थान)
ध्रुव आडवाणी (बेंगलुरु, कर्नाटक)
रोहित पांडा (दुर्ग, छत्तीसगढ़)
भारतीय टीम के साथ रहे ये पर्यवेक्षक और नेता
इस ओलंपियाड में भारतीय टीम का साथ देने के लिए मदन एम. चतुर्वेदी (पूर्व वरिष्ठ प्रोफेसर, दिल्ली यूनिवर्सिटी), डॉ. अनुपमा रोनाड (वैज्ञानिक अधिकारी, एचबीसीएसई-टीआईएफआर, मुंबई), डॉय वीवी बिनॉय, वैज्ञानिक पर्यवेक्षकर (एनआईएएस, बेंगलुरु) और डॉ. रामबहादुर सुबेदी, वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (आईसीएमआर-एनआईआरआरएच, मुंबई) रहे।