प्री नर्सिंग स्टेट का परीक्षा केंद्र बढ़ाने की मांग, संचालक चिकित्सा शिक्षा ने व्यापम को लिखा पत्र
रायपुर. प्री नर्सिंग स्टेट का परीक्षा केंद्र बढ़ाने की मांग को लेकर संचालक चिकित्सा शिक्षा ने व्यावसायिक शिक्षा मंडल नियंत्रक को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि नर्सिंग में सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में आवेदकों की संख्या में वृद्धि हो रही है. बढ़ती संख्या को देखते हुए परीक्षा केंद्र बढ़ाया जाए.
नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया, प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ की मांग पर आज संचालक चिकित्सा शिक्षा में सभी जिला मुख्यालयों में प्री नर्सिंग टेस्ट के केंद्र बनाने नियंत्रक, व्यापम को पत्र लिखा है. नर्सिंग अकेली ऐसा प्रवेश परीक्षा है, जिसके प्रदेश में सिर्फ पांच केंद्र हैं. इसके कारण बच्चों को 200 किलोमीटर दूर से प्रवेश परीक्षा के लिए आना पड़ता है.