Ujjain News: उज्जैन में भाजपा पार्षद ने पोकलेन चालक को मारा थप्पड़, हंगामा मचाया
Ujjain News: उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी के वार्ड 2 से पार्षद हेमंत गेहलोत ने रविवार दोपहर गौतम मार्ग चौड़ीकरण की कार्रवाई रोक जमकर हंगामा किया। अफसरों से अभद्रता की और पोकलेन मशीन पर चढ़कर चालक को थप्पड़ मार दिया। अफसरों को चेताया ‘तुम्हें भी यहीं रहना है, ध्यान रखना।’ सबसे खास बात पुलिस अभिरक्षा में इतना सब होने पर भी पार्षद के खिलाफ एफआइआर तक नहीं हुई है।
वाट्सएप ग्रुप से पार्षद को हटाया
हां, नगर निगम ने पार्षद को सभी वाट्सएप ग्रुप से बाहर जरूर कर दिया। विवाद का अंत जीवाजीगंज थाना प्रभारी के आने पर कार्रवाई रोककर ही हुआ। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं, जल्द केस दर्ज किया जाएगा। घटना दोपहर लगभग डेढ़ बजे की है।
कार्यपालन यंत्री पीसी यादव और सहायक यंत्री मनोज राजवानी पुलिस और निगम बल को साथ लेकर मार्ग चौड़ीकरण के लिए चिहि्नत राधा मोहन अग्रावत का मकान तोड़ने पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने मकान की ओर पोकलेन मशीन तुड़ाई के लिए घुमाई पार्षद हेमंत गेहलोत ने हंगामा शुरू कर दिया।
अफसरों से कहा कि यहां से चले जाओं मैं भवन का चिह्नित हिस्सा कल तक तुड़वा दूंगा। इस अपर अफसरों ने कहा कि तीन दिन पहले मोहलत दे चुके हैं। अब नहीं दे सकते। पुलिस अभिरक्षा में कार्रवाई करने आए हैं, अब न रोके। इतना सुन पार्षद ने पोकलेन चला रहे चालक को रोक, उसे थप्पड़ मार दिया।
अफसरों से अभद्रता
बीच बचाव करने पीसी यादव आए। अपने कर्मचारी को पीटते देख यादव और राजवानी ने पार्षद को एक तरफ करने की कोशिश की। पार्षद न इस दौरान अफसरों से भी अभद्रता की। राजवानी ने आयुक्त रोशन कुमार सिंह को मोबाइल पर काल कर यथास्थिति से अवगत कराया। आयुक्त ने थाना प्रभारी को काल कर मौके पर भेजा। थाना प्रभारी ने विवाद शांत करने को कार्रवाई रुकवा दी। इस पर अफसरों ने कहा कि हमारे कर्मचारी को पीटा, आपकी अभिरक्षा में कार्रवाई करने आए हैं, आप पार्षद पर कार्रवाई कीजिए। हां, पार्षद को सभी वाट्सएप ग्रुप से बाहर जरूर कर दिया गया। देर शाम तक पूरी घटना के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए।
पार्षद हेमंत गेहलोत ने प्रशासनिक कार्रवाई रोकी। उन्होंने तुड़ाई कार्य कर रही ठेकेदार फर्म के पोकलेन चालक को थप्पड़ मारा था। ठेकेदार फर्म का मैनेजर एफआईआर कराने थाने गया था। एफआइआर हुई या नहीं इसकी जानकारी नहीं है। – पीसी यादव, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम
अफसर साठ-गांठ कर कुछ लोगों का निर्माण छोड़ भी रहे। राधा मोहन अग्रावत का मकान स्वयं के हाथ तुड़वाने को एक दिन की मोहलत मांग रहे थे, नहीं देते हुए विवाद करने लगे थे। मैंने थाने में शिकायत की है। – हेमंत गेहलोत, पार्षद