Heavy Rain: हिमाचल प्रदेश में 5 की मौत, भारी बारिश का अलर्ट, सीएम की अपील- आज बाहर न निकले
कश्मीर से लेकर केरल तक विभिन्न राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह से बारिश हो रही है। सड़कें लबालब है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के लिए जारी अलर्ट में पर्यटकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। यहां लगातार भूस्खलन जारी है।
हिमाचल प्रदेश में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां 5 लोगों की मौत हो चुकी है। 11 मकानों को नुकसान पहुंचा है। प्रदेशभर की 723 सड़कें बंद है। मौसम विभाग ने पांच जिलों में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से अपील की है कि वे अगले 24 घंटे घरों से बाहर न निकलें, क्योंकि इस दौरान भारी बारिश का अलर्ट है।
पंजाब के मोहाली में सड़क पर चली नाव
पंजाब के मोहाली से खबर है कि यहां बारिश का पानी एक कॉलोनी में घुसने के बाद लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन छेड़ा गया। एनडीआरएफ की टीम ने नावों की मदद से लोगों को निकाला और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा
कुल्लू व मंडी जिला में ब्यास समेत सभी नदियां उफान पर है। पूरे प्रदेश में कई सड़कें बाधित हैं। कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर कई स्थानों पर भूस्खलन होने के बाद रेलसेवा बाधित है। कालका में ही रेलगाड़ियां रोकी गई हैं।
शिमला के कुमारसेन में मलबे में दबने से दम्पति और बच्चे की मौत की हो गई है। कुल्लू जिले में व्यास नदी के बीच कुछ लोगों के फंसने की सूचना।
यूपी में आसमान से गिरी बिजली
पुंछ में जवान नदी में बहा, तलाश जारी
केदारनाथ यात्रा से लौट रहा वाहन गंगा में समाया, 6 लापता
तीर्थ यात्रियों को लेकर सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर गंगा में समा गया। घटना तब हुई जब पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर नीचे गिरा और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। पांच यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया। छह अन्य यात्री लापता है। सभी लोग केदारनाथ यात्रा से वापस लौट रहे थे और अलग-अलग प्रांत के रहने वाले हैं। एसडीआरएफ टीम व थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही है।
खराब मौसम के कारण श्रीखंड महादेव यात्रा 9 और 10 जुलाई को स्थगित कर दी गई है। कुल्लू उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया, भारी बारिश के लिए ‘रेड’ अलर्ट और पार्वती बाग से आगे यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रीखंड महादेव यात्रा 9 और 10 जुलाई के लिए निलंबित कर दी गई है।