पटना में आज विपक्षी नेताओं की महाबैठक

बिहार की राजधानी पटना में आज विपक्षी नेताओं की महाबैठक हो रही है. ये मीटिंग 2024 लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बेहद अहम है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, जेडीयू नेता नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, NCP प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, NC नेता फारुख अब्दुला, CPI सचिव डी. राजा, CPM सचिव सीताराम येचुरी और CPIML के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई बड़े राजनीतिक दिग्गज शामिल हो रहे हैं. विपक्ष की इस बड़ी बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के रोडमैप पर विस्तार से बातचीत होगी.

‘मोदी चालीसा’ में इतिहास भी भूल गई है BJP- नीरज कुमार
विपक्ष की बैठक पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा मोदी चालीसा में इतिहास भी भूल गई है. पी.वी. नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह, देवेगौड़ा आदि क्या पहले से पीएम उम्मीदवार थे? पीएम तय हो जाएगा पहले विपक्षी दलों की बैठक में आपकी (भाजपा) राजनीति का डेथ वारंट तैयार होगा.

फ्लॉप शो साबित होगी विपक्ष की बैठक- ब्रजेश पाठक
बिहार में विपक्ष की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह जमावड़ा पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा. लगातार सत्ता के लिए ये लोग कवायद करते रहते हैं. भाजपा देश के लिए काम कर रही है. ये लोग (विपक्ष) कुर्सी के लिए काम रहे हैं, ये औंधे मुंह गिरेंगे.

लोकतंत्र को नहीं, परिवार को बचाने के लिए पटना में सम्मेलन- सुशील मोदी
विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लोकसभा में जिस पार्टी का एक भी सीट नहीं है, वह पार्टी 303 सीटों वाली पार्टी (BJP) को चुनौती दे रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं परिवार को बचाने के लिए ये सम्मेलन हो रहा है. बिहार 40 में से 40 लोकसभा सीट PM मोदी को ही देगा.

बिहार में विपक्ष की बैठक को लेकर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी पटना पहुंची हैं.

इतने बड़े देश में विपक्षी एकता संभव नहीं- पशुपति कुमार पारस
विपक्ष की बैठक पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए पूरे देश में घूम रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि विपक्ष एकजुट होगा. क्योंकि सभी राज्यों की राजनीति अलग-अलग है. इतने बड़े देश में विपक्षी एकता संभव नहीं है.

पटना में देश की चिंता करने वालों की बैठक, सौदाबाजों की नहीं- संदीप दीक्षित
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अध्यादेश के मुद्दे को लेकर आप के अल्टीमेटम पर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपना फिर से एक नाटकीय बयान दिया है कि कांग्रेस अगर अपना अध्यादेश के मुद्दे पर रुख साफ नहीं करेगी तो वो पटना में कल होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे. केजरीवाल जी आपको कोई मिस नहीं करेगा.. आप वहां जाए या न जाएं. हम लोग तो पहले से ही जानते थे कि विपक्ष की बैठक में नहीं शामिल होने के लिए आप तो बहाने ढूंढ रहे थे. आपको बता दूं कि ये देश की चिंता करने वालों की बैठक है. सौदाबाजों की बैठक नहीं है.

आज भी बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं लालू यादव- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे बिहार में आकर बहुत अच्छा लगता है, हम लालू जी की बहुत इज्जत करते हैं, उनसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा. उन्हें देखकर और बात कर के लगा कि आज भी वो बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव पीएम मोदी नहीं, बल्कि जनता के मुद्दों पर लड़ा जाएगा.

रचनात्मक होगी विपक्ष की बैठक- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि पटना में विपक्ष की बैठक रचनात्मक होगी. देश को विनाश से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना होगा. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं बैठक में सामूहिक फैसले लिए जाएंगे. मुझे लगता है कि देश को विनाश से बचाने के लिए लोग भाजपा के खिलाफ वोट देंगे.

विपक्ष की बैठक के लिए पहुंचे ममता बनर्जी और एमके स्टालिन ने छूए लालू यादव के पैर
पटना पहुंचने के बाद विपक्षी नेताओं ने गुरुवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नीतीश कुमार से मुलाकात की. टीएमसी नेता ममता बनर्जी और डीएमके नेता एम के स्टालिन ने पटना में लालू प्रसाद से मुलाकात की. ममता बनर्जी और एमके स्टालिन ने लालू प्रसाद के पैर छूकर आर्शीवाद लिया.

कांग्रेस अध्यादेश पर अब तक चुप क्यों?- AAP
दिल्ली को लेकर केंद्र सरकार के लाए गए अध्यादेश पर कांग्रेस की चुप्पी से आम आदमी पार्टी नाराज है. आप नेते प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच एक समझौता हो गया है कि कांग्रेस भाजपा का समर्थन करेगी और जब इस अध्यादेश को राज्यसभा में लाया जाएगा तब कांग्रेस वॉकआउट करेगी. कांग्रेस अपना पक्ष साफ करने में इतना समय क्यों नहीं ले रही है? हमें सब जगह से समर्थन मिला है, कांग्रेस की चुप्पी संदेहजनक है.

पटना में विपक्ष की नहीं, बल्कि देशभक्त लोगों की बैठक- आदित्य ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि देश में जो लोग सत्ता के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं, उन पर छापे पड़ रहे हैं. यह डर सरकार के मन में बैठा है जो अच्छी बात है. पटना में विपक्ष की बैठक नहीं, बल्कि देशभक्त लोगों की बैठक है. मैं भी उस बैठक में जा रहा हूं.

हिंदुस्तान में अभी प्रधानमंत्री पद के लिए वैकेंसी नहीं- मांझी
पटना में हो रही विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए बहुत उम्मीदवार हैं, लेकिन ये एक बैठक में तय नहीं हो पाएगा. हम समझते हैं कि हिंदुस्तान में अभी प्रधानमंत्री पद के लिए वैकेंसी नहीं है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार शाम को पटना साहिब गुरुद्वारे में प्रार्थना की.

विपक्ष की बैठक के लिए गुरुवार को पटना पहुंचे सीएम स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन आज हो रही बैठक के लिए गुरुवार शाम को ही पटना पहुंच गए थे.

पटना में नीतीश कुमार से मिले सीएम केजरीवाल और सीएम मान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विपक्षी दलों की बैठक के लिए गुरुवार शाम को ही पटना पहुंच गए. जहां उन्होंने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.

बैठक भले ही हो जाए लेकिन एक-एक सीट पर समझौता होना असंभव : सुशील मोदी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button