ह्यून्दे ने अपनी सभी कारों हर यात्रि के लिए 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और बेल्ट रिमाइंडर की पेशकश की
ह्यून्दे ने भारत में अपनी सभी कारों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर की पेशकश की है. अब से, देश में कंपनी की सभी कारों और एसयूवी को स्टैंडर्ड तौर पर सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम से लैस किया जाएगा.
ग्रैंड आई10 और ऑरा के हर वेरिएंट में अब कम से कम 4 एयरबैग उपलब्ध होंगे.
इसके अलावा, ह्यून्दे अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) को भी वेन्यू और उससे महंगी सभी कारों पर मानक के रूप से पेश करेगी. साथ ही क्रेटा और एल्काज़ार में हर वेरिएंट में 6 एयरबैग और रियर डिस्क ब्रेक भी मिलेंगे. वहीं, वेन्यू अब चुनिंदा वैरिएंट में 4 एयरबैग से लैस होगी, जबकि यह फीचर ग्रैंड आई10 और ऑरा के हर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
ह्यून्दे मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, तरुण गर्ग ने कहा, “ग्राहक सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और भारत सरकार के निर्देश के साथ, हमने सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ अपनी पूरी रेंज मॉडल लाइन-अप को अपग्रेड किया है. हमारा विश्वास है यह हमारे ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा देगा.”