5 सबसे सफल गेंदबाज, जिन्होंने वनडे (ODI) क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट। देखें कौन कौन हैं शामिल

नई दिल्ली. वैसे तो क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट फॉर्मेट से हुई थी। लेकिन उसके बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय जिसे आम भाषा मे वनडे (ODI) और टी ट्वेंटी फॉर्मेट भी क्रिकेट के प्रारूपों में शुमार हो गया। वर्तमान समय मे विश्व के साथ-साथ भारत मे क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखते ही बनती हैं। साथ ही आजकल टेस्ट मैच से ज्यादा वनडे और टी ट्वेंटी मैचों का प्रचलन अधिक हो गया है। पहले वनडे मैच की बात करें तो यह सबसे पहले 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ था।

तब से लेकर अबतक इन वनडे मैचों में काफी बदलाव आया जैसे पहले 60 ओवरों का वनडे मैच हुआ करता था, लेकिन अब 50 ओवरों का होता हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपकों वनडे क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे सफल गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एकदिवसीय अन्तराष्ट्रीय (ODI) मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

1) मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन वनडे क्रिकेट के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा (800) विकेट लेने वाले गेंदबाज है। मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए ओडीआई डेब्यू सन 1993 में किया था और तब से लेकर यह साल 2011 तक एक्टिव रहे। इस दौरान इन्होंने 350 वनडे मैचों में कुल 534 विकेट निकाले। वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुरलीधरन पहले गेंदबाज हैं।

muttiah_muralitharan.jpg2) वसीम अकरम

वसीम अकरम विश्व के उन चुनिंदा गेंदबाजों में शुमार थे, जिन्हें अपनी घातक स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता था। पाकिस्तान के लिए वसीम अकरम ने 356 वनडे मैच खेलते हुए कुल 502 विकेट अपने करियर के दौरान निकाले। उन्होंने पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट साल 1984 से लेकर साल 2003 तक खेला है।

wasim_akram.jpg3) वकार यूनिस

वसीम अकरम के हमवतन वकार यूनिस भी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद है। वसीम अकरम और वकार यूनिस की जोड़ी वनडे क्रिकेट इतिहास की एक घातक तेज गेंदबाजों की जोड़ी मानी जाती थी। जोकि किसी भी मजबूत बैटिंग लाइनअप को अपने स्विंग गेंदबाजी से निशतोनाबूत कर देती थी। वकार ने पाकिस्तान के लिए 1989 से लेकर साल 2003 तक वनडे क्रिकेट खेला, इस दौरान उन्होंने 262 मैचों में कुल 416 विकेट निकालें।

waqar_younis.jpg4) चामिंडा वास

श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल दिखाने वाले चामिंडा वास श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। इन्होंने श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में कप्तान की भूमिका भी निभाई है। श्रीलंका के लिए 1994 में वनडे डेब्यू करने वाले चामिंडा का क्रिकेट करियर लगभग 16 साल तक चला, इस दौरान उन्होंने 322 मैचों में 400 विकेट निकाले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button