IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर डेब्यू करेंगे ये तीन खिलाड़ी, अनिल कुंबले को है सूर्यकुमार यादव पर भरोसा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले को उम्मीद है कि आठ नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टी20 सीरीज में तीन युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिलेगा। कुंबले का मानना है कि तीनों ने ही आईपीएल सहित घरेलू क्रिकेट में अपने खेल से काफी प्रभावित किया है और ये तीन डेब्यू के हकदार हैं।
HIGHLIGHTS
- IND vs SA: भारत टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है टी20 सीरीज
- IND vs SA: युवा खिलाड़ियों से सजी है टीम इंडिया
- IND vs SA: अनिल कुंबले को तीन खिलाड़ियों के डेब्यू की उम्मीद
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने कुछ युवाओं को टीम में मौका दिया है क्योंकि कई सीनियर और अहम खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में व्यस्त हैं। भारत के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले को उम्मीद है कि जो युवा खिलाड़ी इस दौरे पर गए हैं उनको डेब्यू का मौका मिलेगा।
जब से सूर्यकुमार यादव भारत की टी20 टीम के नियमित कप्तान बने हैं उसके बाद से ये उनकी तीसरी टी20 सीरीज है। वह अपनी कप्तानी में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने उन खिलाड़ियों को मौका दिया है जिन्होंने आईपीएल में अपने शानदार खेल से तूफान खड़ा किया है।