ICICI बैंक के प्रॉफिट में 30% उछाल, हर शेयर पर डिविडेंड देने का ऐलान
नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक को मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही के दौरान उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग 30 प्रतिशत बढ़कर 9122 करोड़ रुपये रहा। तिमाही में बैंक की आय 36109 करोड़ रुपये रही, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 27412 करोड़ रुपये थी। बैंक का कुल खर्च सालाना आधार पर 17119 करोड़ रुपये से बढ़कर 22282 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ने बताया कि 31 मार्च, 2023 तक उसके कुल डेब्ट में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) का हिस्सा 2.81 प्रतिशत था। यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि में 3.60 प्रतिशत और दिसंबर 2022 तिमाही में 3.07 प्रतिशत था।
8 रुपये का डिविडेंड: बैंक ने ₹2 के फेस वैल्यू पर ₹8 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। बैंक की आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों द्वारा अनुमोदित होने पर या उसके बाद इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।
शेयर का हाल: ICICI बैंक के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को 884.20 रुपये पर था। इस शेयर में 1.13% की गिरावट देखने को मिली। 17 जून 2022 को शेयर की कीमत 670.35 रुपये थी। यह 52 हफ्ते का निचला स्तर है। 30 नवंबर 2022 को शेयर की कीमत 958 रुपये थी। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।
बीते एक साल में शेयर ने 16 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। दो साल में शेयर का रिटर्न 58.18 प्रतिशत का रहा है। तीन साल में निवेशकों को 166.69 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।