राजधानी में पहली बार किसी फ्रॉड चिटफंड कंपनी की 10 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी कुर्क की जा रही

रायपुर। राजधानी में पहली बार किसी फ्रॉड चिटफंड कंपनी की 10 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी कुर्क की जा रही है। शहर के रायपुरा में प्राइम लोकेशन पर फ्रॉड कंपनी की पौने 2 एकड़ जमीन है। इसी जमीन को कुर्क कर इससे मिलने वाले पैसे कंपनी के पीड़ितों को बांटे जाएंगे। चिटफंड कंपनी का दफ्तर धमतरी में है। इसलिए वहां के कलेक्टर की अनुशंसा जरूरी थी। धमतरी कलेक्टर ने इसकी अनुमति दे दी है। धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा की चिट्‌ठी के बाद रायपुर तहसील कार्यालय में चिटफंड कंपनी विटामन बिल्डकॉन एंड डेवलपर्स की प्राॅपर्टी कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले महीने प्रॉपर्टी कुर्क कर दी जाएगी।धमतरी कलेक्टोरेट से कुर्की की सहमति मिलने के बाद तहसील के अफसरों ने कंपनी की जमीन की कीमत का आंकलन भी कर लिया है।चार खसरा नंबरों की जमीन का ऑफसेट मूल्य 10 करोड़ 2 लाख 40 हजार रुपए तय किया गया है। नीलामी में बोली लगने के दौरान पैसे बढ़ेंगे। अफसरों का मानना है कि नीलामी के बाद दस करोड़ से ज्यादा पैसे मिलेंगे, क्योंकि नीलामी ऑफसेट प्राइज से ज्यादा में ही शुरू होगी।

धमतरी की इस चिटफंड कंपनी ने प्रॉपर्टी खरीदने के नाम पर लोगों को झांसा देकर पैसे जमा करवाए। प्रॉपर्टी खरीदने पर ज्यादा फायदा देने का झांसा दिया गया। उनका ऑफर देखकर लोगों ने पैसे निवेश कर दिए। लोगों से रकम किस्तों में रकम ली गई। धमतरी की उस चिटफंड कंपनी ने रायपुर में भी लोगों के पैसों से कई जगह जमीन की खरीदी थी। लोगों को तयशुदा समय में पैसे लौटाना छोड़कर कंपनी के संचालक फरार हो गए थे।

कंपनी के खिलाफ रायपुर के अलावा धमतरी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कंपनी के संचालकों ने रायपुर में जमीन खरीदी थी, इसकी जानकारी धमतरी के अफसरों ने ही दी थी। धमतरी में ही पूरा मामला होने की वजह से संपत्ति की कुर्की और नीलामी के लिए धमतरी कलेक्टर की एनओसी की जरूरत थी। इसलिए धमतरी कलेक्टर ने रायपुर कलेक्टर को चिट्ठी लिखी।

नीलामी के लिए 10% रकम एडवांस जमा करनी होगी
धमतरी की चिटफंड कंपनी की नीलामी में शामिल होने के लिए आवेदकों को जमीन की ऑफसेट प्राइस की 10 फीसदी रकम यानी 1 करोड़ रुपए एडवांस में जमा करना होगा। नीलामी में शामिल होने वालों को यह रकम डीडी में देनी होगी। एक साथ जमीन नहीं बिकने पर बाद में इसे अलग-अलग भी बेचा जा सकता है। हालांकि रायपुर में हुई लगभग सभी नीलामी में जमीन की बिक्री हो गई है। केवल एक कंपनी की कुछ जमीन ही नीलामी के लिए बाकी है। धमतरी की चिटफंड कंपनी की जमीन को कुर्क करने की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार ज्योति सिंह को दी गई है। नीलामी भी उन्हीं की मॉनिटरिंग में होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button