तेज धूप में पैरों का बदल गया रंग? ये घरेलू नुस्खे दूर कर देंगे टेंशन
गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग खुले फुटवियर पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में पैरों में पड़ने वाली तेज धूप से कई बार पैरों का रंग बदरंग हो जाता है। कई बार स्लीपर्स की डिजाइन तक पैरों में छपी दिखती है। ऐसे में पैरों को तेज धूप से बचाना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप पैरों में भी सनस्क्रीन जरूर लगाएं। हो सकते तो स्टॉकिंग्स पहनें। क्योंकि अगर आपके पैर साफ-सुथरे नहीं है तो आप पूरी तरह से ग्रूम्ड नहीं लगेंगे। अगर बहुत कोशिशों के बाद भी पैरों में टैनिंग हो जा रही है तो यहां बताए गए कुछ आसान नुस्खे ट्राई कर सकती हैं।
ब्लीच
वैसे केमिकल ब्लीच से जितना बचा जाए उतना ठीक है लेकिन किसी खास ओकेजन से पहले आप ब्लीच लगाकर देख सकती हैं। पहले से करने से पता चल जाएगा कि इसका कितना असर होता है। हालांकि बार-बार ब्लीच करने से बेहतर है घरेलू तरीके अपनाएं।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा लगभगग हर घर में पाया जाता है। इसे बेस्ट होम रेमेडी माना जाता है। आपको बस पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाना है। इसके बाद इसको लगाकर कुछ देर छोड़ना है और स्क्रब करके हटा लेना है। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। आप हफ्ते में दो बार ये पेस्ट लगा सकती हैं। आप पानी में बेकिंग सोडा घोलकर करीब 20 मिनट इनमें पैर डालकर भी बैठ सकते हैं।
आलू
आलू को घिसकर इसका रस निकाल लें। इस जूस को पैरों पर लगाएं। 10 से 15 मिनट लगा रहने के बाद इसे पानी से धो दें।
नारियल का तेल
पैरों पर नारियल का तेल लगाएं। 15 मिनट बाद धो गुनगुने पानी से धो दें। आप हफ्ते में दो-तीन बार यह प्रक्रिया दोहरा सकते हैं।
नींबू
नींबू को नैचुरल ब्लीच माना जाता है। आधा नींबू काटकर इस पर हल्दी लगाकर पैरों पर मलें।