वोडाफोन-आइडिया का तीसरी तिमाही में घाटा बढ़ा, शेयर लुढ़के, लेकिन एक अच्छी खबर भी
नई दिल्ली. कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का नेट लॉस चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 7,990 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी को 7,234.1 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था।
प्रति ग्राहक कमाई बढ़ी
हालांकि, वोडाफोन आइडिया की परिचालन आय दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 9.29 प्रतिशत बढ़कर 10,620.6 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,717.3 करोड़ रुपये थी। कंपनी की औसत प्रति ग्राहक कमाई (एआरपीयू) दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 17.4 प्रतिशत बढ़कर 135 रुपये रही। कंपनी के ग्राहकों की संख्या दिसंबर तिमाही में 22.86 करोड़ रही। जबकि सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में यह 23.44 करोड़ थी।
नतीजे सामने आने के बाद वोडाफोन-आइडिया के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बुधवार (15 फरवरी 2023) सुबह 10 बजे के करीब 0.13 प्रतिशत नीचे आकर 7.68 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 7 प्रतिशत तक बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 11.65 रुपये है। और 52 वीक लो 6.30 रुपये प्रति शेयर है।
वोडाफोन-आईडिया की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 14 फरवरी 2023 को समपन्न हुई। इस मीटिंग में 42,76,56,421 शेयर 10.20 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से यूरो पेसिफिक सिक्योरिटीज लिमिटेड को अलॉट करने पर सहमति दी गई।” बता दें, वारेन्ट होल्डर्स पहले ही 436.20 करोड़ रुपये का भुगतान इस अलॉटमेंट के लिए कर चुका है।