3 साल में दूसरी बार बर्बाद हुई ये एयरलाइन! एक बार फिर होगी दिवालिया
ब्रिटेन की संकटग्रस्त एयरलाइन Flybe तीन साल में दूसरी बार शनिवार को धराशायी हो गई, जिससे उसके कर्मचारियों और यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। यह क्षेत्रीय एयरलाइन मार्च 2020 में भी कोविड-19 महामारी का प्रकोप फैलने के बाद दिवालिया हो गई थी। Flybe को पिछले साल अप्रैल में दोबारा शुरू किया गया लेकिन अब वह फिर से जमीन पर आ गई है।
क्या कहा कंपनी ने: Flybe ने एक बयान में कहा कि उसकी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है लिहाजा टिकट बुक कराने वाले यात्री हवाईअड्डे पर न पहुंचें। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि दिवाला प्रक्रिया से संबंधित अंकाउंटेंट को आगे की कार्रवाई के लिए बुलाया गया है।
ब्रिटेन के विमानन नियामक सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि यात्रियों को अपना वैकल्पिक इंतजाम करने में मदद मुहैया कराई जाएगी। उसने कहा कि एक एयरलाइन का खड़ा हो जाना हमेशा दुखद होता है और इसकी मार यात्रियों एवं कर्मचारियों दोनों को ही उठानी पड़ेगी।
बता दें कि Flybe पहली बार मार्च 2020 में दिवालिया प्रक्रिया से गुजरी। इसमें 2400 नौकरियां प्रभावित हुईं। अक्टूबर 2020 में इसे थाइम ओपको लिमिटेड को बेच दिया गया, जो साइरस कैपिटल द्वारा नियंत्रित एक फर्म थी। अप्रैल 2022 में इसने छोटे पैमाने पर उड़ानें फिर से शुरू कीं। अब एक बार फिर यह कंपनी दिवालिया हो रही है।