162 करोड़ के घाटे में अनिल अंबानी की कंपनी, फिर भी राहत
नई दिल्ली. कर्ज के बोझ तले दबे अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में भी कंपनी को घाटा हुआ है। हालांकि, इसके साथ ही राहत की खबर मिली है। इस बीच, शुक्रवार को रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर की तगड़ी खरीदारी हुई।
2022 को समाप्त तिमाही में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का नेट लॉस कम होकर 162.15 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 306.04 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया था।
दूसरी तिमाही में कंपनी की आय एक साल पहले की समान अवधि के 5,760.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,411.42 करोड़ रुपये हो गई। दूसरी तिमाही में कंपनी का खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 5,902.71 रुपये से बढ़कर 6,395.09 करोड़ रुपये हो गया।
शेयर की खरीदारी: शुक्रवार रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर की खरीदारी बढ़ गई। शेयर का भाव 146.10 रुपये पर था। एक दिन पहले के मुकाबले 1.85% की तेजी आई है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक ने 2 सितंबर 2022 को 201.35 रुपये के स्तर को छु लिया था। यह स्टॉक के 52 वीक का उच्चतम स्तर था।