Mandi Bhav: एक ही दिन में 300 रुपये महंगा हुआ काबुली चना, पढ़ें दालों के ताजा भाव

काबुली चने की कीमतों में हालिया गिरावट शुक्रवार को थम गई और सटोरियों की लेवाली के कारण 200-300 रुपये की तेजी आई। हालांकि, देश में भरपूर स्टॉक और निर्यात में कमी के बावजूद कीमतों में वृद्धि हो रही है। कनाडा में काबुली चने की क्वालिटी कमजोर होने की संभावना है, जिससे कीमतें बढ़ सकती हैं।

HIGHLIGHTS

  1. काबुली चना की कीमतें सटोरियों की लेवाली से बढ़ीं।
  2. कनाडा में काबुली चना की क्वालिटी कमजोर हो सकती है।
  3. चना कांटा और दाल की कीमतों में नरमी आई है।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। काबुली चने में पिछले तीन-चार दिनों में आई गिरावट शुक्रवार को थम गई। सटोरियों की दोबारा लेवाली आने से कीमतों में तेजी दर्ज की गई। एक ही दिन में काबुली चना क्वालिटी अनुसार 200-300 रुपये फिर उछल गया है।

देश में काबुली चना का भरपूर स्टॉक देश में मौजूद है। वर्तमान में निर्यातकों की लेवाली भी कम है। बावजूद बाजार में तेजी आना साफ दर्शाता है कि सटोरिए और निर्यातक बड़ा खेल खेल रहे हैं। अमेरिका और कनाडा में नए काबुली चने की छुटपुट रूप से आवक शुरू हो गई है। इससे बढ़ते दामों में रुकावट के साथ ही फिलहाल स्थिरता देखने को मिल रही है।

 

कनाडा में कमजोर होगी काबुली चना की क्वालिटी

कनाडा में खरीदार सितंबर-अक्टूबर डिलीवरी के लिए 38-40 सेंट प्रति पौंड और नवंबर-दिसंबर मूवमेंट के लिए 42 सेंट प्रति पौंड के मूल्य का ऑफर दे रहे हैं। नई फसल के आरंभिक सैंपल से पता चलता है कि इस बार कनाडा में काबुली चना की क्वालिटी कुछ कमजोर रहेगी।

दाने का आकार छोटा रह सकता है। इससे बड़े दाने वाले काबुली चना का स्टॉक विदेशों में सीमित रहने की आशंका है। आगामी महीनों में इसका भाव ऊंचा हो सकता है। अमेरिका में क्षेत्रफल 42 प्रतिशत बढ़ने और मौसम अनुकूल होने से इस बार काबुली चना का शानदार उत्पादन होने की उम्मीद है। कनाडा से इसका आयात घट सकता है। वैश्विक बाजार में कनाडा के माला को चुनौती भी मिलेगी।

मालूम हो कि कनाडा से काबुली चना का सर्वाधिक निर्यात अमेरिका को ही किया जाता है। व्यापार विशेषकों के मुताबिक आगे बाजार में तेजी-मंदी का रुख उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में पैदावार, उसकी क्वालिटी और रूस से आपूर्ति पर निर्भर करेगा।

मंडी में चना कांटे में लेवाली कमजोर बनी हुई है। मंडियों में हलके-मीडियम क्वालिटी की देसी चना की आवक अच्छी रहने से भाव में नरमी रही। चना कांटा शुक्रवार को भी 50 रुपये घटकर 7800-7850 रुपये प्रति क्विटंल रह गया। चना दाल में भी ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने से 100 रुपये की नरमी रही।

मूंग में कारोबार बेहद सुस्त बना हुआ है। आवक बढ़ने के कारण मूंग की कीमतों में नरमी रही। मूंग क्वालिटी अनुसार 200 रुपये नरम पड़ी। कंटेनर में डालर चना बढ़कर 42/44 16300, 44/46 16000, 58/60 13200, 60/62 13100, 62/64 13000 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। उड़द दाल और मोगर में सीमित पूछताछ रहने से भाव में 100 रुपये की तेजी रही।

 

दलहन

चना कांटा 7800-7850, विशाल 7600-7650, डंकी चना 6900-7400, मसूर 5900, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11400-11500, कर्नाटक 11400-11600, निमाड़ी तुवर 9500-10800, मूंग नया गर्मी 8000-8100, एवरेज 7200-7700, मूंग बोल्ड गर्मी 8200-8400, उड़द बेस्ट बोल्ड 9000-9200, गर्मी उड़द 8600-8800, मीडियम 7000-8000, हलका उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल।

दालों के दाम

चना दाल 9000-9100 मीडियम 9200-9300 बेस्ट 9400-9500, मसूर दाल 7150-7200 बेस्ट 7300-7400, मूंग दाल 9700-9800 बेस्ट 9900-1000,0 मूंग मोगर 10300-10400 बेस्ट 10500-10600, तुवर दाल 13300-13400 मीडियम 14400-14500 बेस्ट 15100-15300 ए. बेस्ट 16100-16200, ब्रांडेड तुवर दाल नई 16400, उड़द दाल 11000-11100 बेस्ट 11200-11300, उड़द मोगर 11000-11100 बेस्ट 11200-11400 रुपये।

इंदौर चावल भाव

दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9500-10500, बासमती दुबार पोनिया 8000-9000, मिनी दुबार 7500-8500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4700-5100 रु. क्विंटल बिका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button