गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में सम्मानित होंगे MP पुलिस के IPS और जवान, इन अधिकारियों को मिलेगा पुलिस पदक का पुरस्कार
भोपाल। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस के आईपीएस (IPS) और जवानों को पुलिस पदक (Police Medal) से सम्मानित किया जाएगा। 26 जनवरी को दिल्ली (Delhi) में इन जवानों को पदक से नवाजा जाएगा। वीरता के लिए पुलिस पदक (PMG) से 4, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (PPM) से 4 और मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक (PM) से 17 जवानों को सम्मानित किया गया है।
नक्सलियों को ढेर करने के लिए बालाघाट आईजी (Balaghat IG) संजय कुमार को सम्मान मिलेगा। फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन (Forensic Investigation) के लिए स्पेशल के डायरेक्टर शाशिकांत शुक्ला का भी चयन हुआ है। सराहनीय कार्यों के लिए 17 पुलिस अफसरों को इनाम दिया जाएगा।
वीरता कार्यों के लिए एडिशनल एसपी श्याम कुमार मरावी सहित तीन पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे। विशिष्ट सेवा के लिए एडीजी (ADG) दिनेश चंद्र सागर और एडीजी (ADG) आलोक रंजन और आईजी संजय तिवारी को अवार्ड (Award) मिलेगा।